May 19, 2024 : 8:52 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कुलगाम में भाजपा सरपंच की आतंकियों ने हत्या की; 48 घंटे में पार्टी नेता पर हमले की दूसरी घटना

  • Hindi News
  • National
  • Terrorist In Jammu Kashmir News Updates: Terrorists Fired Upon BJP Leader And Sarpanch Sajad Ahmad Khanday In Kulgam

कुलगामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने का एक साल पूरा होने पर यह आशंका पहले से थी कि आतंकी गड़बड़ी फैलाएंगे। मंगलवार का यह फोटो श्रीनगर हाइवे का है। वहां आईईडी जैसा विस्फोटक मिला था।

  • 4 अगस्त की शाम आतंकियों ने कुलगाम में ही एक सरपंच को गोली मार दी थी
  • पिछले महीने बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या हुई थी
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वेस्सू गांव के भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद पर आतंकियों ने गुरुवार को फायरिंग कर दी। उन्हें 5 गोलियां लगीं। सरपंच को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। आतंकियों ने सज्जाद के घर के बाहर ही उन पर फायरिंग कर दी।

धारा 370 हटने का एक साल पूरा होने पर आतंकी सक्रिय
भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की 48 घंटे में दूसरी घटना हुई है। 4 अगस्त की शाम आतंकियों ने भाजपा के ही सरपंच आरिफ अहमद को कुलगाम के मीर बाजार में गोली मार दी थी, वे गंभीर रूप से घायल हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने का एक साल 5 अगस्त को पूरा हुआ है। श्रीनगर प्रशासन को यह इनपुट मिला था कि आतंकी गड़बड़ी फैला सकते हैं, इसलिए 4 और 5 अगस्त को श्रीनगर जिले में कर्फ्यू लगाया गया था।

आतंकियों ने पिछले महीने बारामूला जिले के भाजपा नेता मिराजुद्दीन मल्ला को अगवा कर लिया था। उससे पहले बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार दी थी। वसीम बांदीपोरा जिले के भाजपा अध्यक्ष भी रहे थे।

आतंकवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. भारत ने कहा- दुनिया जानती है कि पाकिस्तान 40 हजार आतंकियों का गढ़ और पनाहगाह है

2. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाया, हमले में एक जवान शहीद

3. बांदीपोरा में आतंकियों ने भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या की

Advertisement

0

Related posts

दिल्ली की मंडोली जेल में कैदी की 6 दिन पहले मौत हुई, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

News Blast

गुड़गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लिए जाएंगे सैंपल

News Blast

नाराज भाजपाइयों को मनाने की कोशिश, 223 की सूची; दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्रकारिणी को किया नियुक्त

News Blast

टिप्पणी दें