April 29, 2024 : 9:53 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुड़गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लिए जाएंगे सैंपल

  • गुड़गांव के डूंडाहेड़ा, गांधी नगर, सेक्टर-39 और वजीराबाद में सैंपलिंग के लिए बूथ लगाए हैं
  • हरियाणा के सबसे ज्यादा 3991 केस गुड़गांव में ही आए हैं, सबसे ज्यादा 52 मौत भी यहीं हुई

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 11:22 AM IST

पानीपत/गुड़गांव. हरियाणा में अनलॉक-1 का 19वां दिन है। गुड़गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते शुक्रवार कसे चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में दस नए लैब टेक्नीशियन की भर्ती कर ली है। कोरोना के लक्षण आने पर संदिग्ध मरीजों को अब जांच के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा। जांच रिपोर्ट भी उन्हें या तो ऑनलाइन या पीएचसी से ही हासिल हो जाएगी। 

अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। अभी तक शहर में केवल सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में और सोहना व पटौदी के उपमंडल अस्पतालों में ही संदिग्धों के नमूने लेने की व्यवस्था थी। सिविल सर्जन के निर्देश पर डूंडाहेड़ा, गांधी नगर, सेक्टर-39 और वजीराबाद में सैंपलिंग के लिए बूथ लगाए हैं। इसके आस-पास रहने वाले लोग निर्धारित स्थानों पर जाकर अपने नमूने जांच के लिए दे सकेंगे। सरकारी अस्पताल की तरह स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां भी संदिग्धों की कोरोना जांच नि:शुल्क ही की जाएगी। निजी अस्पताल व लैब इसके लिए 4500 रुपये की फीस वसूल रहे हैं।

फरीदाबाद में कोविड लैब का कर्मचारी संक्रमित
फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में बनाए गए कोविड अस्पताल की लैब में नवनियुक्त कर्मचारियों में से एक कोरोना संक्रमित हो गया। इससे पहले यहां तैनात 80 फीसदी कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे। इस लैब को बीते सोमवार को ही दोबारा खोला गया था। अब फिर एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। 

अब तक 134 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 134 मरीजों की मौत हुई है। अभी तक गुड़गांव में 52, फरीदाबाद में 46, सोनीपत में 9, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अंबाला, जींद व करनाल में 3-3, भिवानी और झज्जर में 2-2, पलवल, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है। 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 9218 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3991, फरीदाबाद में 1842, सोनीपत में 719, रोहतक में 378, पलवल में 232, झज्जर में 167, अंबाला में 237, करनाल में 187, नारनौल में 141, नूंह में 117, हिसार में 163, पानीपत में 111, भिवानी में 163, जींद में 80, रेवाड़ी में 146, सिरसा में 80, कुरुक्षेत्र में 96, फतेहाबाद में 89, कैथल व पंचकूला में 61-61, चरखी-दादरी में 53 तथा यमुनानगर में 69 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4556 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2171, फरीदाबाद में 596, सोनीपत में 418, झज्जर में 108, रोहतक में 169, नूंह में 107, पानीपत में 77, पलवल में 125, अंबाला में 109, हिसार में 89, करनाल में 90, नारनौल में 95, जींद में 28, पंचकूला में 32, कुरुक्षेत्र में 54, भिवानी में 74, सिरसा में 57, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 46 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related posts

23 साल के लड़के से प्यार कर बैठी शादीशुदा महिला, पति ने प्रेमी की ये कर दी हाल

News Blast

महापौर ने दिल्ली सरकार से बकाया देने का किया अनुरोध

News Blast

आज 418 संक्रमितों की जान गई; महाराष्ट्र में 186, दिल्ली में 63 और तमिलनाडु में 53 मरीजों ने दम तोड़ा

News Blast

टिप्पणी दें