May 19, 2024 : 1:57 PM
Breaking News
बिज़नेस

भ्रामक सूचना फैलाने पर गूगल ने चीन के 2500 यूट्यूब चैनल डिलीट किए, अप्रैल से जून के बीच की कार्रवाई

  • Hindi News
  • Business
  • Google Deletes 2500 YouTube Channels Tied To China For Spreading Misleading Information

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चीन से जुड़े कुछ यूट्यूब चैनल ट्विटर पर भी समान रूप से भ्रामक सूचनाएं फैलाते थे।

  • चीन के लिए काम करने वाले चैनल्स की जांच के दौरान गूगल की कार्रवाई
  • स्पैमी और नॉन-पॉलिटिकल कंटेंट के जरिए फैलाई जाती थी भ्रामक सूचना
Advertisement
Advertisement

सर्च इंजन गूगल ने चीन से जुड़े 2500 यूट्यूब चैनल्स को डिलीट कर दिया है। गूगल का कहना है कि चीन से जुड़े यह चैनल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने की कोशिशों में जुटे थे। गूगल ने कहा है कि उसने इन यूट्यूब चैनल्स को अप्रैल से जून के बीच अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है। यह कार्रवाई चीन के लिए काम करने वाले चैनल्स की जांच का हिस्सा रही है।

गूगल ने तिमाही बुलेटिन में दी कार्रवाई की जानकारी

भ्रामक ऑपरेशन्स पर तिमाही बुलेटिन में गूगल ने कहा है कि यह यूट्यूब चैनल सामान्य तौर पर स्पैमी और नॉन-पॉलिटिकल कंटेंट पोस्ट करते थे, लेकिन इस कंटेंट का एक छोटा सा हिस्सा पॉलिटिक्स से जुड़ा होता था। गूगल ने अपने तिमाही बुलेटिन में उन यूट्यूब चैनल्स की जानकारी दी है जो ट्विटर पर भी समान भ्रामक सूचनाएं फैलाते थे। इसके अलावा कंपनी ने डिलीट किए गए अन्य चीनी यूट्यूब चैनल्स की कोई जानकारी नहीं दी है।

चीनी दूतावास ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

गूगल की ताजा कार्रवाई को लेकर अमेरिका में चीनी दूतावास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, इससे पहले बीजिंग भ्रामक सूचना फैलाने के आरोपों से इनकार करता रहा है। विदेशी संस्थाओं की ओर से भ्रामक सूचनाएं फैलाने का मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनावों से अमेरिकी राजनीतिज्ञों और तकनीशियनों के लिए गंभीर मुद्दा बना हुआ है। तब रूस की सरकार से जुड़ी सैकड़ों संस्थाओं ने हजारों भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया में पोस्ट किए थे।

Advertisement

0

Related posts

पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं बैंक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा

News Blast

FSSAI की सलाह; अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 6 फूड, भरपूर मात्रा में हैं ओमेगा-3

News Blast

टैक्स रिफंड: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2.02 करोड़ टैक्सपेयर्स को लौटाए 2 लाख करोड़ रुपए

Admin

टिप्पणी दें