May 20, 2024 : 9:55 PM
Breaking News
बिज़नेस

पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं बैंक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा

  • बैंक करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह सुविधा देते हैं
  • इस फैसिलिटी के तहत बैंक से आप अपनी जरूरत का पैसा ले सकते हैं

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 11:02 AM IST

सरकारी और निजी बैंक ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी देते हैं। ज्यादातर बैंक करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर यह सुविधा देते हैं।  कुछ बैंक शेयर, बॉन्ड और बीमा पॉलिसी जैसे एसेट के बदले भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं। इस फैसिलिटी के तहत बैंक से आप अपनी जरूरत का पैसा ले सकते हैं और बाद में यह पैसा चुका सकते हैं।

कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ? 
ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी के लिए प्रोसेस बैंक से दूसरे लोन लेने के जैसा ही है। अगर आपका बैंक में सैलरी या करेंट अकाउंट है तो प्रक्रिया थोड़ी आसान हो जाती है। आजकल कई बैंक अपने अच्छे ग्राहकों को पहले से ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का ऑफर देते हैं. ऐसा होने पर फिर लोन लेना बहुत आसान हो जाता है। 

कितना पैसा ले सकते हैं?
यह लिमिट इस बात पर निर्भर करती है कि इस फैसिलिटी के लिए आपने बैंक में गिरवी क्या रखा है। इसके अलावा सैलरी और एफडी के मामले में बैंक लिमिट ज्यादा रखते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने बैंक में 1 लाख रुपए की एफडी की है तो ओवरड्राफ्ट के लिए बैंक 80 हजार रुपए दे सकता है। शेयर और डिबेंचर के मामले में लिमिट 40 से 70 फीसदी हो सकती है।

कितना देना होता है ब्याज? 
आप बैंक से जितनी अवधि के लिए पैसा लेता है, उसी के हिसाब से आपको ब्याज देना पड़ता है। आपको महीने का ही ब्याज देना होता है।  ब्याज दर इस पर भी निर्भर करती है कि ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी किस एसेट पर ली जा रही है। फिर भी इस पर 1 से 2 फीसदी तक ब्याज लगता है। 

Related posts

बेकॉन्स इंडस्ट्रीज और आईकेएफ पर जीडीआर के नियमों के उल्लंघन के मामले में सेबी ने 25 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई

News Blast

Ujjain news: आत्महत्या से पहले लिखा-मुझे माफ करना, मैं अच्छा पापा नहीं बन सका, मैं अब सिर्फ टाइमपास रह गया हूं

News Blast

BSNL ने लॉन्च किए 94 और 95 रुपए के 2 नए प्लान, इनमें फ्री कॉलिंग और डाटा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

News Blast

टिप्पणी दें