May 5, 2024 : 10:08 PM
Breaking News
मनोरंजन

सीबीआई आज एफआईआर दर्ज कर सकती है; पटना एसपी को क्वारैंटाइन करने के खिलाफ बिहार पुलिस कोर्ट जाने की तैयारी में

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Sushant Singh Rajput CBI | Sushant Singh Rajput Death And Disha Salian CBI Investigation Latest News Updates

मुंबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुई थी। इसके एक हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत सिंह ने खुदकुशी कर ली थी। अब दिशा की मौत की जांच भी सीबीआई को सौंपने की मांग हो रही है।

  • बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर बीएमसी पर फिर निशाना साधा
  • पटना आने के बाद पुलिस अधिकारी एसएसपी और आईजी से मिलेंगे, फिर डीजीपी को रिपोर्ट दी जाएगी
Advertisement
Advertisement

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज सीबीआई इस मामले में अपनी ओर से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर सकती है। सीबीआई की टीम आज बिहार पुलिस से इस मामले से जुड़ी डिटेल ले सकती है। उधर, पटना एसपी विनय तिवारी को कोर्ट के आदेश के बाद भी क्वारैंटाइन में रखे जाने पर बिहार पुलिस बीएमसी के खिलाफ कोर्ट जा सकती है।

बिहार के डीजीपी का बीएमसी पर निशाना
इस बीच पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन किए जाने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर बीएमसी पर फिर निशाना साधा।

पटना पुलिस की टीम मुंबई से आज लौट रही

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई गई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम बिहार लौट रही है। टीम आज पटना लौट जाएगी। जानकारी के अनुसार पटना आने के बाद पुलिस अधिकारी एसएसपी उपेंद्र शर्मा और आईजी संजय सिंह से मिलेंगे। वे मुंबई में अब तक की गई जांच की रिपोर्ट देंगे।

इसके बाद एसएसपी और आईजी पुलिस हेडक्वार्टर जाकर डीजीपी से मिलेंगे। पटना पुलिस मुंबई में की गई जांच की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन में बिहार सरकार को रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।

सुशांत की खुदकुशी के मामले में उनके पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना में केस दर्ज कराया था। इसके बाद पटना पुलिस के 4 अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए थे। मुंबई गए एसपी विनय तिवारी आज नहीं लौट रहे हैं। उन्हें बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने क्वारैंटाइन से नहीं छोड़ा है।

सुशांत की मैनेजर की मौत की जांच भी सीबीआई से कराने की मांग

वकील विनीत ढांडा ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। इसमें सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत की जांच भी सीबीआई से कराने का निर्देश देने की मांग की गई है। उनका दावा हे कि ये दोनों केसों का आपस में संबंध है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया कि सालियान की केस फाइल गायब है या डिलीट कर दी गई है।

ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की है कि इस केस की रिपोर्ट मांगी जाए। अगर जांच ठीक न लगे तो इस केस को भी सीबीआई को सौंपा जाए। याचिका में तर्क दिया गया कि बिहार पुलिस ने डिलीट फोल्डर को दोबारा रिकवर करने में मदद की पेशकश की, लेकिन मुंबई पुलिस ने इजाजत नहीं दी।

मुंबई के मलाड में 14वीं मंजिल से गिरने के बाद 8 जून को दिशा सालियन की मौत हो गई थी। याचिका में कहा गया कि इसके एक हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जो संदेह पैदा करती है।

दिशा के पिता ने कहा- किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई थी बेटी
इस बीच मंगलवार को दिशा के पिता ने मुंबई पुलिस से शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी दिशा को बदनाम करने की साजिश हो रही है। अपनी शिकायत में उन्होंने ये भी कहा कि दिशा किसी तरह की पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं और न ही उसके साथ दुष्कर्म हुआ था।

सोशल मीडिया में चल रहीं बातों को लेकर शिकायत
दिशा के पिता ने शिकायत में कहा कि कुछ लोग उनकी बेटी के बारे में सोशल मीडिया पर गलत बातें लिख रहे हैं। उनकी बेटी नेताओं के साथ किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई थी। न ही उसके साथ रेप हुआ और न ही उसकी किसी ने हत्या की। दिशा के पिता ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। दिशा के पिता ने फेक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
दिशा की फाइनल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत सिर में चोट लगने और कुछ अप्राकृतिक चोटों की वजह से हुई है। मौत का मुख्य कारण डॉक्टरों ने दिशा का बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरना बताया था।

नारायण राणे ने आरोप लगाए थे
भाजपा के सांसद नारायण राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उनकी हत्या की गई। उन्होंने ऑटोप्सी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि दिशा के गुप्तांग में चोट आई थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।

सुशांत सुसाइड केस से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत की मौत का मामला: केंद्र ने सीबीआई जांच का आदेश दिया, ईडी ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया

2. सुशांत केस में बिहार v/s मुंबई पुलिस: बीएमसी ने पटना एसपी को छोड़ने की मांग ठुकराई, कहा- अगर मुंबई से बाहर जाना है तो कोरोना टेस्ट करवाना होगा; पूछताछ के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करें

3. सुशांत केस में नया मोड़: मुंबई पुलिस के डीसीपी का दावा- सुशांत के जीजा रिया को उससे अलग करना चाहते थे, उसे थाने बुलाने का दबाव भी बनाया था

Advertisement

0

Related posts

पत्रकार कमाल ख़ान नहीं रहे

News Blast

दिल धड़कने दो:फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह की मां का रोल करने से हिचकिचा रही थीं शेफाली शाह, बोलीं- वो मेरी उम्र के करीब हैं

News Blast

57 के हुए जावेद जाफरी: कभी पिता के जुआ खेलने और शराब पीने की आदत से परेशान थे जावेद, उनके स्टारडम के बल पर नहीं बल्कि अपने दम पर बनाई पहचान

Admin

टिप्पणी दें