May 25, 2024 : 3:32 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से महिला के बालों में आग लगी, इसे बुझाने में 3 कर्मचारी भी झुलसे: ऑक्सीजन सिलेंडर से आग फैल गई और सब खाक हो गया

  • Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • Fire On Woman’s Hair Lying On ICU Bed, Then In Attendant PPE Kit And Then In Oxygen Cylinder

अहमदाबाद8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आग से श्रेय अस्पताल का आईसीयू पूरी तरह जल गया। हादसे के वक्त 10 मरीज भर्ती थे।

  • अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई
  • आग रात के 3.30 बजे आईसीयू के बेड नंबर 8 के पास स्पार्क से शुरू हुई थी
Advertisement
Advertisement

अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। आग रात के 3.30 बजे आईसीयू के बेड नंबर 8 के पास शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई और बेड पर लेटी महिला मरीज के बालों तक पहुंच गई। इससे वह घबरा गई। उसे बचाने के लिए एक अटेंडेंट पास आई तो उसके पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट में आग लगी। इसके बाद आग बुझाने के लिए दो कर्मचारी और आगे आए तो वे भी जख्मी हो गए। हादसे के समय आईसीयू में 10 मरीज थे। 8 की मौत हो गई है।

पूरा आईसीयू जल गया
आईसीयू में आग लगने के दौरान भगदड़ मच गई। इसी दौरान एक ऑक्सीजन सिलेंडर गिर गया और उससे आग फैल गई। इससे मरीजों को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिला और पूरा आईसीयू जल गया।

आग अस्पताल के चौथी मंजिल पर लगी। यहीं आईसीयू भी था।

15 मिनट में ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्‌ट ने बताया कि ये आरोप गलत हैं कि फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने में देरी की। हम सूचना मिलते ही 15 मिनट में ही पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि जब तक हम यहां पहुंचे, तब तक पूरा आईसीयू खाक हो चुका था। आग फैलने का कारण ऑक्सीजन के सिलेंडर थे। दूसरी तरफ, हॉस्पिटल के दूसरे माले पर 40 मरीज थे, वहां तक धुंआ था। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। यहां पर भी कई मरीजों को ऑक्सीजन लगी थी। इसलिए खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था। इन सबके बीच ब्रिगेड के 40 जवानों की टीम अंदर पहुंची और एक-एक कर सभी मरीजों को बाहर निकाला। हम सीधे कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे। इसलिए सभी कर्मचारियों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।

कोविड हॉस्पिटल होने की वजह से सभी 40 बचावकर्मियों को अब क्वारैंटाइन किया जाएगा।

मरीजों के रिश्तेदारों ने कहा कि हमें काफी वक्त तक अंदर नहीं जाने दिया गया। लोगों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई।

ये खबर भी पढ़ें…
अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग लगी, 8 कोरोना मरीजों की मौत; 41 पेशेंट दूसरी जगह शिफ्ट किए गए, हॉस्पिटल सील

Advertisement

0

Related posts

महाराष्ट्र की अकोला जेल के 300 कैदियों में से 68 कैदी कोरोना पॉजिटिव, जेल में ही आइसोलेट किए गए

News Blast

एक साल में 88 देशों में 9.7 करोड़ लोगों तक मदद पहुंचा चुके यूएन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को शांति के नोबेल के लिए चुना गया

News Blast

150 किमी पैदल चलकर दर्शन करने पहुंचे देवास में मां चामुंडा के दरबार

News Blast

1 टिप्पणी

ZoeyVASunnyvale August 17, 2020 at 2:49 am

ZoeyVASunnyvale

जवाब दे दो

टिप्पणी दें