May 19, 2024 : 7:56 AM
Breaking News
MP UP ,CG

राज्य में अब तक 51 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर्ड; रक्षाबंधन के चलते आज मिठाई-राखी की दुकानें खुली रहेंगी, महिलाओं को बसों में फ्री सफर

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow Ayodhya (UP) Coronavirus Cases Update August 2 Unlock Update | Uttar Pradesh Corona Outbreak Cases District Wise Today News; Agra Lucknow Noida Meerut Mathura Firozabad Varanasi

लखनऊ26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी में पिछले 24 घंटे में 3,840 नए मरीज बढ़े। कुल संक्रमितों की संख्या 89,711 हो गई। 47 मौत की हुई। राज्य में अब 1677 संक्रमितों की मौत हुई।- प्रतीकात्मक फोटो।

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन में रक्षाबंधन के चलते ढील दी
  • राज्य में शनिवार को 3840 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 89,711 पहुंची
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 3,840 नए मरीज बढ़े। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 89,711 हो गई है। जबकि एक दिन में 47 मौत हुईं। इस तरह राज्य में अब 1677 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में 36,037 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अब तक कुल 51,334 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन में आज रविवार को थोड़ी राहत दी है। रक्षाबंधन पर्व के चलते रविवार को भी राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह आदेश आज रात 12 बजे से तीन अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

सर्वाधिक लखनऊ में 363 केस सामने आए
लखनऊ में 363, कानपुर में 317, प्रयागराज में 231, वाराणसी 229, गाजियाबाद 169, मुरादाबाद में 156, नोएडा 129, शाहजहांपुर में 117, गोरखपुर में 112, बरेली 110, देवरिया में 93, महाराजगंज में 77, बाराबंकी, पीलीभीत में 72-72, सहारनपुर, गोंडा में 68-68, चंदौली में 60, सुल्तानपुर में 57, अयोध्या में 54, बलिया 53, झांसी 52, गाजीपुर 48, जौनपुर, आजमगढ़ में 47-47, मुजफ्फर नगर 46, अलीगढ़ 45, हरदोई, सोनभद्र में 40-40, रामपुर 39,

प्रतापगढ़ 37, मिर्जापुर 36, मेरठ, आगरा 33-33, जालौन में 32, कुशीनगर 30, रायबरेली, बस्ती में 29, फते​​​​हपुर में 28-28, बिजनौर, मथुरा में 27-27, फर्रुखाबाद में 26, अमरोहा में 25, उन्नाव में 24, मैनपुरी, कासगंज, औरैया में 23-23, इटावा में 22, कन्नौज में 20, लखीमपुर खीरी, मऊ, कानपुर देहात में 18-18, बुलंदशहर, हापुड़, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर 17-17, महोबा में 16, बहराइच, बदायूं में 15-15, सीतापुर, संभल 14-14, ललितपुर में 13, हमीरपुर में 12, अंबेडकरनगर, बलरामपुर में 10-10, हाथरस में 09, चित्रकूट, कौशांबी, श्रावस्ती में 08-08, बागपत, अमेठी, एटा, शामली में 07-07, भदोही में 05, फिरोजाबाद 04, बांदा एक संक्रमित मिले हैं।

जिलेवार मौतों का आंकड़ा
लखनऊ में 06, बरेली में 05, प्रयागराज में 04, कानपुर नगर, गोरखपुर में 03-03, वाराणसी, पीलीभीत, सुल्तानपुर हरदोई, बस्ती, मथुरा में 02-02, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, बलरामपुर, कानपुर देहात, गौतमबुद्धनगर, महाराजगंज, झांसी, शाहजहांपुर, रामपुर, आजमगढ़, संभल, मुरादाबाद, मेरठ में 01-01 रोगियों की मौत हुई है।

Advertisement

0

Related posts

जितनी तेजी से संक्रमण बढ़ा, उतनी ही ज्यादा लापरवाही भी बढ़ी, बगैर मास्क के घूम रहे लोग

News Blast

वेंटिलेटर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, यूरिन इंफेक्शन और ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ी

News Blast

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा आज भांडेर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे

News Blast

टिप्पणी दें