May 18, 2024 : 11:21 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Thomson ने भारत में उतारी Path और Oath एंड्रॉइड टीवी रेंज, जानिए- कीमत और कहां हैं उपलब्ध?

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के क्षेत्र में फ्रांस की बड़ी और जानी-मानी कंपनी थॉमसन ने भारत में अपने नए एंड्रॉइड टीवी की रेंज लॉन्च की है. थॉमसन ने अपनी पाथ (Path) सीरीज के दो मॉडल, Path 9A और Path 9R के साथ ही Oath Pro स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत 10,999 से शुरू है और जल्द ही ये फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.

भारत में ही तैयार हुए टीवी

कंपनी ने बताया है कि उसके ये नए प्रोडक्ट पूरी तरह से भारत में ही टेस्ट और तैयार किए गए हैं, जिसमें कंपनी ने गूगल का सहयोग लिया. ये सभी टीवी 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं.

Path 9A सीरीज में 32 इंच की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि इसी साइज में बेजललैस मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है. इसमें 40 इंच फुल एचडी 16,499 रुपये और 43 इंच फुल एचडी की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है.

वहीं, Path 9R सीरीज में 43 इंच (4K) की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है, जबकि 50 इंच (4K) और 55 इंच (4K) की कीमतें क्रमशः 25,999 रुपये और 29,999 रुपये है. दूसरी तरह Oath Pro के 50 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज की कीमतें क्रमशः 28,999 रुपये और 99,999 रुपये तक रखी गई है.

ये सभी टीवी 5 अगस्त से सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

इन कंपनियों से मिलेगी कड़ी टक्कर

देश में पिछले कुछ वक्त में 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी की मांग ने जोर पकड़ा है. इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बहुत तेजी से बढ़ रही है और कंपनियां बेहद आक्रामक कीमतों के साथ अपने उत्पाद बाजार में उतार रही हैं.

थॉमसन को भी 32 और 43 इंच सेगमेंट मे पहले से ही अपनी जगह बना चुके शाओमी, रियलमी जैसी कंपनियों के साथ ही एलजी और सैमसंग जैसी परंपरागत कंपनियों से टक्कर मिलेगी. 32 इंच में रियलमी का टीवी बाजार में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है.

वहीं चीनी कंपनी वन प्लस ने भी हाल ही में इसी कीमत पर अपना 32 इंच Y सीरीज टीवी उतारा था. इनके अलावा Sanyo Kaizen का XT–32A170H (10,999), LG (14,999) और Samsung Series 4 (13,999) उपलब्ध हैं.

दूसरी तरफ 43 इंच में शाओमी का Mi TV 4A Pro (21,999), Realme TV (21,999), VU Ultra Android 43GA (20,499) और वन प्लस का Y सीरीज (22,499) बाजार में मौजूद हैं, जिनके सामने थॉमसन को अपने उत्पादों को उतारना बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2020: ये खास गैजेट्स आपकी प्यारी बहन के लिए बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट

अब गूगल मैप पर अन्य यूजर्स को फॉलो करना हुआ आसान, जानें कौनसा नया फीचर ऐड हुआ

Related posts

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

News Blast

आपका बच्चा भी ले रहा है ऑनलाइन क्लासेस, उसके लिए ऐसे खरीदें लैपटॉप; कीमत 13 हजार से शुरू

News Blast

WhatsApp Tips: आपने WhatsApp मैसेज पढ़ा है या नहीं इस ट्रिक से कोई नहीं जान पाएगा

News Blast

टिप्पणी दें