May 17, 2024 : 1:54 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

WhatsApp Tips: आपने WhatsApp मैसेज पढ़ा है या नहीं इस ट्रिक से कोई नहीं जान पाएगा

नई दिल्ली: इंस्टेंट मैसेज के लिये WhatsApp आज पूरी दुनिया में पॉपुलर हो चुका है. लगातार यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है. WhatsApp के जरिये मैसेज, तस्वीरें और वीडियो भेजना और प्राप्त करना बेहद आसान है.आपको बता दें कि जब से ब्लू टिंक नोटिफिकेशन आया है, तब से चीजों में काफी बदलाव आया है. दूसरों ने आपका मैसेज पढ़ा या नहीं पढ़ा यह जानने के लिए आपको ब्लूटिक ऑन रखनी होती है, लेकिन ऐसा करने पर आप दूसरों के WhatsApp मैसेज को सीक्रेट तरीके से नहीं पढ़ सकते हैं.

अगर आप किसी मैसेज को पढ़ लेते हैं तो वह डबल ब्लू टिक बनकर स्क्रीन पर दिखेंगा, जो बताएगा कि आपका संदेश पढ़ लिया गया हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं किसी को पता न चले कि आप ने मैसेज पढ़ा या नहीं तो इसके भी कुछ टिप्स हैं. यहां  हम आपको कुछ ख़ास टिप्स बता रहे हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन पर व्हाट्सएप नोटिफिकेशन ऑन करनी होगी
  • किसी के द्वारा WhatsApp मैसेज करने का इंतजार करें
  • जैसे ही कोई WhatsApp मैसेज करे, तो उसे बिना स्वाईप किए, डिवाइस को अनलॉक करें
  • फोन पर आए WhatsApp नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ने के लिए देर तक प्रेस डाउन करें। इससे आप मैसेज को नोटिफिकेशन में ही पढ़ सकेंगे
  • इस ट्रिक को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि आप नोटिफिकेशन को पढ़ने से पहले स्वाइप ना करें
  • ध्यान रहे कि ये ट्रिक सिर्फ उन स्मार्टफोन पर काम करती है, जो एंड्रॉयड वर्जन 9.0 पर या उससे ऊपर और आईओएस 13 काम करते हैं

उम्मीद है दिए गये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

यह भी पढ़ें 

लावा ने ब्लड प्रेशर और हर्ट रेट मापने वाला फीचर फोन लॉन्च किया, कीमत 1,599 रुपये

Related posts

मोटोरोला ने लॉन्च किए कर्व्ड डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन मोटो एज और एज+, सेल्फी के लिए मिलेगा 25 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा

News Blast

BJP नेता ने की तहसीलदार को जिंदा जलाने की कोशिश, टीम ने थाने जाकर जान बचायी

News Blast

WhatsApp Sues India Government, Said – New IT Rules Will Eliminate Privacy | WhatsApp ने भारत सरकार पर मुकदमा दायर किया, कहा

Admin

टिप्पणी दें