October 10, 2024 : 10:18 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

मोटोरोला ने लॉन्च किए कर्व्ड डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन मोटो एज और एज+, सेल्फी के लिए मिलेगा 25 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा

  • मोटो एज+ में 108 मेगापिक्सल और मोटो एज में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा
  • दोनों फोन में 6.7 इंच साइज और 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा

दैनिक भास्कर

Apr 24, 2020, 11:51 AM IST

नई दिल्ली. मोटोरोला ने अपनी एज सीरीज को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इसमें फ्लैगशिप फोन मोटोरोला एज+ और मिड रेंज फोन मोटोरोला एज शामिल है। दोनों ही मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले, पंच होल डिजाइन और तीन रियर कैमरे से लैस हैं। फोन में म्यूजिक लवर्स के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे साथ ही इसमें नया एंड्रॉयड 10 ओएस दिया गया है। मोटो एज में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है तो मोटो एज+ में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

मोटोरोला एज सीरीज: कितनी है कीमत

  • कंपनी ने फिलहाल इन्हें ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यूरोप में मोटो एज की शुरुआती कीमत 58 हजार रुपए है तो यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रुपए है।
  • मोटो एज+ स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर और मोटो एज सोलर ब्लैक और मिडनाइट मजैंटा कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कंपनी जल्द ही भारत में इनकी कीमत का ऐलान करेगी।

मोटोरोला एज प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइम सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB नॉन एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

मोटोरोला एज: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड IP54 रेटिंग सर्टिफिकेशन
सिम टाइम डुअल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 ओएस
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर
रैम 6GB तक
स्टोरेज 128GB, 1TB तक एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 64MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)+ToF सेंसर
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 4500mAh सपोर्ट 18W टर्बोपावर चार्जिंग टेक्नोलॉजी
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Related posts

Smartphone Tips: खोए हुए फोन को ऐसे कर सकते हैं ट्रैक, जानें क्या है आसान तरीका

News Blast

हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट खुले: कंपनी ने हरियाणा और उत्तराखंड के प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया, सिर्फ एक शिफ्ट में होगा काम

Admin

Telegram में जुड़े कई नए फीचर, अब यूजर 2GB तक की फाइल कर सकेंगे ट्रांसफर

News Blast

टिप्पणी दें