May 3, 2024 : 12:50 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • Hindi News
  • Tech auto
  • WhatsApp Disappearing Message Feature Now Available For Everyone In India, Follow These Steps To Use

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज आईओएस पर वर्जन 2.20.121 में मिलेगा।

  • मैसेज-मीडिया फाइल्स भेजे जाने के 7 दिन बाद खुद डिलीट हो जाएंगी
  • हालांकि, डिवाइस में डाउनलोड की जा चुकीं मीडिया फाइल्स सेव रहेंगी

वॉट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर कुछ दिनों पहले डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर रोलआउट करने की घोषणा की थी और अब यह फीचर सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध है।

एक बार वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल हो जाने के बाद, मैसेज भेजे जाने के सात दिनों के बाद मीडिया फाइल्स, ऑडियो फाइल्स और अन्य कंटेंट ऑटोमैटिक चैट से गायब हो जाएंगे।। वॉट्सऐप का यह नया फीचर एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

वीडियो भेजने से पहले कर पाएंगे म्यूट, रीड लेटर फीचर भी मिलेगा; जानिए कैसे काम करेंगे दोनों फीचर?

वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज: कैसे करेगा कामैसेजिंग ऐप को ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें।

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर से दें लोगों को बधाई, जानिए इसकी पूरी प्रॉसेस

स्टेप 1: सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद जिस कॉन्टैक्ट के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑन करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर ओपन करें।

स्टेप 3: सबसे ऊपर दिखाई दे रहे कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करें।

स्टेप 4: नाम पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन खुल जाएंगी। यह आपको डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिख जाएंगे, जो ठीक इनक्रिप्शन के ऊपर है। इसे ऑन करें।

स्टेप 5: ऑप्शन को ऑन करने के बाद डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। अब मैसेज-मीडिया फाइल्स भेजने के 7 दिन बाद यह खुद-ब-खुद चैट से डिलीट हो जाएंगी। इसे डिएक्टिवेट करने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो कर ऑफ पर क्लिक करें।

नोट- इस फीचर को ऑन करने पर, फोटो, वीडियो समेत अन्य सभी चीजें खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगी। हालांकि, डिवाइस पर यह सेव की गई मीडिया फाइल्स के तौर पर मौजूद रहेंगी। फॉर्वर्ड किए गए मैसेज ऑटोमैटिकली डिलीट नहीं होंगे।

Related posts

मोबाइल कंप्यूटिंग डिवाइस की बढ़ी डिमांड:वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन क्लास बनी बड़ी वजह, रेवेन्यू में मिलेगा जबरदस्त फायदा

News Blast

अगर नहीं होना चाहते हैं किसी WhatsApp ग्रुप में ऐड तो अपनाएं ये ट्रिक

News Blast

फोन को बोलें गुड मॉर्निंग, ये बताएगा आपको मौसम का हाल, जानें क्या है ये ट्रिक

News Blast

टिप्पणी दें