May 18, 2024 : 1:19 PM
Breaking News
MP UP ,CG

दोपहर में आधे घंटे तेज बारिश के बाद निकली धूप, शाम होते-होते फिर से शुरू हुई झमाझम बारिश, सड़कों पर बहा पानी

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश से बचाने के लिए परिजन ने छाता खोला तो बच्चा छाते के भीतर से गिरती बूंदों को देखने लगा।

  • मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगस्त के पहले सप्ताह में तेज बारिश के आसार बनते दिख रहे
  • अब तक 12.4 इंच बारिश हुई, शहर में कुल 34 इंच बारिश का औसत, अब अगस्त से आस
Advertisement
Advertisement

जून के बाद जुलाई में सूखा-सूखा ही बीत रहा है। दो-तीन दिन में हल्की बूंदाबांदी तो हो रही है, लेकिन अब तक ऐसी बारिश नहीं हुई, जिससे नदी-नाले लबालब हो जाएं। शुक्रवार को भी बारिश का सिलसिला चला। सुबह धूप निकलने के बाद बादलों की आवाजाही शुरू हुई और दोपहर करीब पौने एक बजे बड़ी-बड़ी बूंदें आसमान से बरस पड़ीं। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के बंद होते ही तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। उमस के बीच शाम साढ़े 6 बजे के बीच फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ।

बुधवार देर रात हुई थी करीब 10 मिनट बारिश
बुधवार देर रात एकाएक बादल छाए और 10 मिनट तक जोरदार बरसे। लगभग पूरे शहर में बारिश हुई। 9.4 मिमी बारिश रातभर में हुई। इसे मिलाकर अब तक 12.4 इंच बारिश हो गई है। गुरुवार को भी काफी उमस और धूप रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। अब अगस्त के पहले सप्ताह में तेज बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। इंदौर सहित 26 जिलों में बीती रात बारिश हुई। सबसे ज्यादा संभाग के खंडवा जिले में 3.5 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। खरगोन में 1 इंच के करीब पानी गिरा। ट्रफ लाइन ग्वालियर तरफ नीचे आई है। वहीं बंगाल की खाड़ी से भी नमी लगातार मिल रही है। इस कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्से में फिर बारिश शुरू हुई।

Advertisement

0

Related posts

पीएम मोदी का जलवायु परिवर्तन पर ‘बड़ा’ एलान

News Blast

बेतरतीब कटाई-छंटाई से हर बारिश में गिर रहे 50 से ज्यादा पेड़

News Blast

गौरी नगर इलाके में फायरिंग करते हुए दौड़ा रहे थे बाइक, रातभर सर्चिंग के बाद एक गिरफ्तार, दोनों आदतन अपराधी हैं

News Blast

टिप्पणी दें