May 18, 2024 : 9:32 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोर्ट से तबलीगी जमात मामले में विदेशियों को मिली जमानत

दैनिक भास्कर

Jul 09, 2020, 04:00 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को यहां निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले चीन, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, फिजी और फिलीपींस के नागरिकों को जमानत दे दी। उन्हें 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी गई। उन्होंने ट्रायल कोर्ट में प्ली बारगेनिंग एप्लिकेशन भी दायर किए। 

इसी मामले में अदालत ने एक दिन पहले 122 मलेशियाई नागरिकों को जमानत दी थी। कोविड -19 पर भारत सरकार द्वारा जारी वीजा मानदंडों और दिशानिर्देशों के कथित उल्लंघन कर सभी विदेशी नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामले के संबंध में 900 से अधिक विदेशी नागरिकों को नामजद किया है। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

तबलीगी जमात नेता मौलाना साद कांधलवी और अन्य के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधात्मक आदेशों के उल्लंघन के लिए भी मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

जनरल नरवणे ने कहा- चीन के साथ सटी भारत की सीमा पर हालात काबू में, नेपाल के साथ भी रिश्ते मजबूत

News Blast

पति से अनबन होने के बाद तनाव में महिला ने पंखे से फंदा लगाकर जान दी

News Blast

दिल्ली के जिम को भी खोलने की दी जाए अनुमति

News Blast

टिप्पणी दें