May 20, 2024 : 8:17 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोर्ट के आदेश पर निगम ने की 34 मकानों पर कार्रवाई

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 07:53 AM IST

दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के गुरु अंगद नगर स्थित ईस्ट लक्ष्मी मार्केट में अतिक्रमण कर अवैध रूप से बने मकानों पर मंगलवार को भी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दूसरे दिन अपनी कार्रवाई को जारी रखा। हंगामा न हो इसको लेकर भारी संख्या में सीआरपी के जवान और पुलिस की तैनाती की गई। निगम अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 56 मकानों पर तोड़फोड़ की जानी है, अभी सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक चली कार्रवाई में 34 मकानों को चार जेसीबी मशीन और एक पोकलेन मशीन की सहायता से अतिक्रमण को हटाया है।

निगम अधिकारियों का कहना है यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। बरसात में बेघर हुए लोगों का रो-रो के बुरा हाल है। उनका कहना है कि वे यहां पर पिछले 40-50 वर्षों से रह रहे हैं। एक तरफ केंद्र सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, जहां झुग्गी वही मकान लेकिन हम लोगों के मकानों को उजाड़कर पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गई। कई परिवार खुले आसमान के नीचे सड़कों पर ही रहने को मजबूर है। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से मांग करते हैं, हाईकोर्ट के आदेश पर जो यह कार्रवाई की जा रही है इसे तुरंत रोका जाए।

Related posts

पार्षद फंड पर केंद्रीय राज्यमंत्री का लालीपॉप:मंत्री ने कहा पार्षदों के एस्टीमेट बनकर तैयार है, जल्द टेंडर लग जाएंगे, पार्षद बोले, जब साढ़े चार साल में नहीं हुआ कोई काम, फिर छह महीने में कैसे हो जाएगा

News Blast

अचानक फॉरवर्ड लोकेशन पर पहुंचे मोदी ने जवानों से कहा- आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां आप तैनात हैं; दिनकर की कविता भी पढ़ी

News Blast

लॉकडाउन से भारत में कोरोना का पीक नवंबर में शिफ्ट हुआ, तब आईसीयू बेड-वेंटिलेटर की कमी की आशंका; देश में अब 3.22 लाख केस

News Blast

टिप्पणी दें