May 12, 2024 : 12:03 PM
Breaking News
खेल

शाहिद ने कहा- भारतीय खिलाड़ी हार के बाद माफी मांगते थे; आकाश चौपड़ा बोले- सांप के काटे का इलाज है, लेकिन गलतफहमी का नहीं

  • आकाश चौपड़ा ने कहा- टी-20 में मजबूत पाकिस्तान को भारत ने 7 मैच में हराया, जबकि एक ही मैच गंवाया है
  • उन्होंने कहा- अफरीदी के डेब्यू से संन्यास तक भारत-पाकिस्तान के बीच जीत-हार का प्रतिशत करीब बराबर ही रहा है

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 09:48 AM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को टीम इंडिया पर कमेंट करने लिए जवाब दिया। हाल ही में अफरीदी ने कहा था कि भारतीय टीम हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से माफी मांगती थी। इस पर आकाश ने कहा कि इस दुनिया में सांप के काटने की दवा है, लेकिन गलतफहमी की नहीं।

आकाश ने डेटा के साथ यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘पाकिस्तान टीम एक समय अच्छी हुआ करती थी। वह आज भी ठीक-ठाक है। लेकिन वह एक समय था, जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह और अन्य सीरीज में खेलती थी। तब पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी रहता था, लेकिन उस समय टीम में शाहिद अफरीदी नहीं थे। फिर वे कैसे इस बारे में बात कर सकते हैं।’’

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 2 वनडे कम जीते
उन्होंने कहा, ‘‘इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनिस के समय पाकिस्तान मजबूत हुआ करती थी। तब भारत को करीबी मुकाबलों में हार मिलती थी। लेकिन अफरीदी के डेब्यू करने से संन्यास तक का समय पूरा अलग था। यदि आंकड़े देखें तो भारत ने पाकिस्तान 15 टेस्ट खेल और 5-5 जीते हैं। वहीं, 82 वनडे में भी पाकिस्तान ने 41 और भारत ने सिर्फ 2 कम 39 जीते हैं। सिर्फ दो हार के लिए भी भला कोई माफी मांगता है क्या।’’

गलतफहमी का कोई इलाज नहीं: आकाश
आकाश ने कहा, ‘‘यदि आप टी-20 की बात करें, जिसमें पाकिस्तान मजबूत है, तो इसमें भारत का पलड़ा पूरी तरीके से भारी रहा है। टीम इंडिया ने 7 मैच जीते और सिर्फ एक हारा है। मुझे लगता है अफरीदी कहना कुछ और चाहते थे, लेकिन बोल कुछ और गए। महान लोगों ने कहा है कि सांप के काटने की दवा है, लेकिन गलतफहमी का कोई इलाज नहीं है।’’

क्रिकेट जगत में अफरीदी का कोई सम्मान नहीं
आकाश ने कहा, ‘‘बगैर सोचे-समझे अफरीदी पहले भी भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान देते आए हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी गलत बयान दिया था। असभ्य भाषा के कारण क्रिकेट जगत में उनका कोई सम्मान नहीं है।’’

Related posts

भारत का श्रीलंका दौरा: क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे भारतीय खिलाड़ी; 13 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे

Admin

टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर सवाल: गावस्कर बोले- कोहली को पैटरनिटी लीव मिली, जबकि नटराजन अब तक बेटी को नहीं देख पाए

Admin

चौथे दिन का खेल खत्म; फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान का स्कोर 100/2, इंग्लैंड को 210 रन की बढ़त, एंडरसन 600 विकेट से एक कदम दूर

News Blast

टिप्पणी दें