May 19, 2024 : 3:20 PM
Breaking News
बिज़नेस

केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन की ब्याज दरों में कटौती की, नई दरें 7 जुलाई से होंगी लागू

  • केनरा बैंक ने सोमवार को MCLR रेट में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक साल की MCLR 7.70 फीसदी से घटाकर 7.50 फीसदी कर दिया है

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 09:18 PM IST

मुंबई. केनरा बैंक ने सोमवार को MCLR रेट में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। ये कटौती 7 जुलाई से प्रभावी होगी। केनरा बैंक ने अपने एक साल के MCLR को 7.65 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दिया है।

केनरा बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैंक की एक साल की अवधि के लिए MCLR 7.65 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दिया है। ओवरनाइट और एक महीने की अवधि वाली उधारी दरें भी 0.10 फीसदी घटकर 7.20 फीसदी रह गई हैं। इसी तरह, तीन महीने का MCLR 7.55 फीसदी से घटकर 7.45 फीसदी रह गया है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी कटौती की
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने एक साल की MCLR 7.70 फीसदी से घटाकर 7.50 फीसदी कर दिया है। ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने की अवधि के MCLR घटकर क्रमश: 7 फीसदी, 7.10 फीसदी और 7.20 फीसदी पर आ गई हैं। इसी तरह, बैंक ने 6 महीने की अवधि के MCLR को 7.50 फीसदी से घटाकर 7.30 फीसदी कर दिया है।

Related posts

चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद चिंगारी ऐप को लगभग एक लाख लोगों ने डाउनलोड किया, हर घंटे मिल रहे 20 लाख व्यूज; आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

News Blast

IPO में निवेश का एक और मौका:तत्व चिंतन फार्मा केमिकल के IPO को सेबी से मिली मंजूरी,  500 करोड़ रुपये जुटाएगी

News Blast

इस महीने होगी देश के टॉप दो बैंकों में नए चेयरमैन और नए एमडी की नियुक्ति, सरकारी बैंकों में 13 नए ईडी भी आएंगे

News Blast

टिप्पणी दें