May 7, 2024 : 3:25 AM
Breaking News
MP UP ,CG

बाजार और दुकानें रहीं बंद, कई जगह बरती गई सख्ती, जगह-जगह चलाया रोको-टोको अभियान

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 07:51 AM IST

जबलपुर. अनलॉक 2 में सब कुछ खुल गया है तो संक्रमण का खतरा भी ज्यादा बढ़ गया है, इसलिये विराम की जरूरत थी। रविवार को आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को छोड़कर बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद रहे। इस दौरान चौराहों पर बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही की गई तो कई जगह रोको-टोको अभियान भी चलाया गया। कुछ लोग जो नियम तोड़कर निकले उन पर कार्यवाही भी की गई। शहर के लोगों ने इस एक दिन के विराम में साथ दिया जिससे बंद लगभग सफल रहा। इस विराम में निजी दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर पाबंदी लगी थी जिससे लोग नहीं निकले। 
गुरु पूर्णिमा पर्व के कारण कुछ लोग जरूर गुरु पूजन करने अपने गुरुओं के पास पहुँचे। हालाँकि ज्यादातर लोगों ने घरों से ही गुरु चरणों में वंदन किया। युवाओं की टोली दो पहिया में तीन सवारी बैठकर घूमती रही जिस पर कई चौराहों पर रोककर इनसे जुर्माना भी वसूला गया। कुछ लोगों ने नियम तोड़कर दुकानें खोलीं जिसमें होम साइंस काॅलेज रोड के पास चाय की दुकानें सहित अन्य दुकानें खुलीं रहीं। इसी तरह काॅलोनियों और मोहल्लों में अभी भी लोग दुकानें खोलकर बैठ थे। कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि संक्रमण अब फैल रहा है, इसलिये सावधानी की जरूरत ज्यादा है। कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने विराम लगाया गया था जिसमें लोगों ने सहयोग किया आगे भी इसी तरह सतर्कता बरतनी है। एक दिन के विराम के बाद सोमवार  6 जुलाई से फिर से पुराने समय सुबह 7 बजे से रात के साढ़े 9 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी, वहीं रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 

Related posts

मेहमान प्रवक्ताओं की सेवा जारी रखने के लिए पत्र भेजा

News Blast

भोपाल में ‘सत्यनारायण की कथा’ का विरोध:संस्कृति बचाओ मंच की चेतावनी, कहा- साजिद नाडियाडवाला MP में आए तो मुंह काला करके गधे पर घुमाएंगे; फिल्म में ग्वालियर के कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं

News Blast

भोपाल में युवती की हत्या में खुलासा:हत्या के बाद प्रेमिका के मामा को फोन किया; बोला- उसे मार दिया है ढूंढ लो, पुलिस शव तलाशती रही और खुद हो गया फरार

News Blast

टिप्पणी दें