May 13, 2024 : 1:21 PM
Breaking News
बिज़नेस

IPO में निवेश का एक और मौका:तत्व चिंतन फार्मा केमिकल के IPO को सेबी से मिली मंजूरी,  500 करोड़ रुपये जुटाएगी

  • Hindi News
  • Business
  • Tattva Chintan Pharma Chemicals IPO Gets Approval From SEBI, Will Raise Rs 500 Crore

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPO में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए तत्व चिंतन फार्मा केमिकल एक और मौका लेकर आया है। तत्व चिंतन फार्मा केमिकल को सेबी ने IPO के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। IPO 16 जुलाई को खुलेगा और 20 जुलाई को बंद होगा। एंकर इनवेस्टर्स के लिए इश्यू 15 जुलाई को खुलेगा। IPO का प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा QIB के लिए रिजर्व रखा है। 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% गैर संस्थागत निवेशकों (NII)के लिए रिजर्व रखा है।

कंपनी IPO से जुटाए पैसे कहां इस्तेमाल करेगी?
कंपनी इस IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल अपनी दाहेज यूनिट को बढ़ाने, वड़ोदरा स्थित रिसर्च और विकास केंद्र के विकास में आने वाले खर्च और कंपनी की जरूरतों पर करेगी।

IPO में कम से कम कितना निवेश होगा
IPO में निवेश करने के लिए न्यूनतम 13 शेयर का लॉट ले सकेंगे। 1083 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13 शेयरों के लिए 14,079 रुपये का निवेश करना होगा।

कंपनी के बारे में
तत्च चिंतन स्पेशलिटी केमिकल वडोदरा की कंपनी है। कंपनी अपने ज्यादातर उत्पादों का निर्यात 25 देशों को करती हैं। जिनमें अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन शामिल हैं।
कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2020 की मार्च तिमाही में 37.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और आय 263.23 करोड़ रुपये थी।

ICICI सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू को लीड करेंगे। कंपनी के शेयर BSE और BSE दोनों ही एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सोने की कीमतें 52 रुपए बढ़कर 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 364 रुपए गिरकर 48,090 रुपए प्रति किग्रा हुई

News Blast

मेड इन चाइना सामानों के बहिष्कार के बाद अब चीनी नागरिकों का भी बॉयकाट, दिल्ली के बजट होटलों में नहीं मिलेगा रूम

News Blast

भारी-भरकम कर्ज और घाटे के चलते कई एयरलाइंस कंपनियां हो सकती हैं दिवालिया, कई ने इसके लिए फाइल किया अप्लीकेशन

News Blast

टिप्पणी दें