May 5, 2024 : 9:20 PM
Breaking News
बिज़नेस

बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.37 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, टीसीएस-रिलायंस टॉप गेनर रहे

  • बीते सप्ताह बीएसई में 850.15 अंकों की तेजी रही
  • इस सप्ताह फिर आरआईएल टॉप कंपनी रही

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 10:59 AM IST

नई दिल्ली. बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी का असर कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) पर भी पड़ा। बीएसई की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 1,37,508.61 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें टाटा कंसल्टेंस सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) टॉप गेनर रहीं। सप्ताह के दौरान पांच सत्रों में बीएसई में 850.15 अंक या 2.41 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

8 लाख करोड़ के पार पहुंचा टीसीएस का मार्केट कैप

बीते सप्ताह टीसीएस के मार्केट कैप में 31,294.89 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इस बढ़ोतरी के साथ टीसीएस का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पार होते हुए 8,25,149.40 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं आरआईएल के मार्केट कैप में 28,464.11 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। आरआईएल का मार्केट कैप 11,33,168.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। मार्केट कैप के लिहाज से बीएसई में आरआईएल टॉप कंपनी बनी हुई है। 

बीएसई की टॉप-10 मार्केट कैप वाली कंपनियां

कंपनी          मार्केट कैप (करोड़ रु. में)
आरआईएल         11,33,168.55
टीसीएस         8,25,149.40
एचडीएफसी बैंक     5,89,765.72
एचयूएल         5,10,392.76
एचडीएफसी         3,27,120.52
इंफोसिस         3,24,803.13
भारती एयरटेल     3,17,022.44
कोटक महिंद्रा बैंक     2,67,831.17
आईटीसी         2,54,879.41
आईसीआईसीआई बैंक     2,33,782.89

स्रोत: बीएसई।

Related posts

डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2018 और 2020 के आंकड़ों में हुई हेराफेरी, वर्ल्ड बैंक ने रिपोर्ट का प्रकाशन रोका

News Blast

आरबीआई की गाइडलाइंस को लेकर बैंक दुविधा में, 6 महीने पहले लोन डिफॉल्ट करनेवाले अकाउंट को धोखाधड़ी मानें या नहीं मानें

News Blast

लोगों में कोविड-19 के प्रति जानकारी को लेकर नहीं रही दिलचस्पी, गूगल पर मई में ‘कोरोनावायरस’ के बारे में सर्च में गिरावट

News Blast

टिप्पणी दें