May 18, 2024 : 1:58 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

स्पेशल ट्रेनिंग सेंटरों में पढ़ने वाले छात्रों तक पहुंचाया जाएगा अब मिड-डे मील

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 04:00 AM IST

गुड़गांव. स्पेशल ट्रेनिंग सेंटरों में पढ़ने वाले छात्रों तक भी मिड डे मील की सुविधा अब पहुंचाई जाएगी। मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वह इन छात्रों को भी यह सुविधा दें। इन सेंटरों में आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन को शिक्षित किया जाता है और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के बाद सरकारी स्कूलों में एडमिशन भी मिलता है। 

लॉकडाउन के बाद से इन छात्रों तक मिड डे मील की सुविधा नहीं पहुंचाई जा सकी है जबकि इससे पहले सरकारी स्कूलों के छात्रों की तरह ही इन छात्रों को भी मिड-डे-मील दिया जाता था। सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में ऐसे छात्रों की पहचान करके उन सभी तक मिड डे मील पहुंचाना होगा। जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी ने बताया कि सभी केंद्रों में विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत से पहले उपयुक्त वर्ग के स्कूलों के बच्चों की पहचान भी सुनिश्चित करनी होगी। जून तक का मिड डे मील सभी सरकारी स्कूलों में पहुंचा दिया गया है। ऐसे में जो अब जुलाई का मिड डे मील दिया जाएगा उस में आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन भी शामिल होंगे।

Related posts

फरीदाबाद में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का यूनानी रिसर्च सेंटर व 120 बेड का अस्पताल, केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने दी मंजूरी

News Blast

अब तक 13,118 पॉजिटिव, इनमें 4858 एक्टिव केस; कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार तैयार करेगी मोबाइल ऐप

News Blast

Jabalpur News : बच्चे की मौत पर आयुष्मान अस्पताल में हंगामा, मारपीट व तोड़फोड़

News Blast

टिप्पणी दें