आयुष्मान अस्पताल रसलचौक में उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत के बाद रविवार शाम हंगामा मच गया। स्वजन ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट व वार्ड में तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही ओमती पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दाेनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
उपचार के दौरान बच्चे की मौत
भानतलैया निवासी साजिद खान ने बताया कि उनके रिश्तेदार फैजान खान मंडला में रहते हैं। रिश्तेदार का 11 माह का बेटा अर्शियान खान तेज बुखार की चपेट में था। जिसे शनिवार दोपहर आयुष्मान चिल्ड्रेन अस्पताल में कराया गया। रविवार को बच्चे की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे आइसीयू में शिफ्ट किया गया। स्वजन से इंजेक्शन व दवाएं मंगाई गईं परंतु उन्हें बच्चे से मिलने पर रोक लगा दी गई। स्वजन ने कहा कि बच्चे को मेडिकल रेफर कर दिया जाए परंतु अस्पताल प्रबंधन ने सुनवाई नहीं की। इसी बीच रविवार शाम सूचना दी गई कि उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई।