September 28, 2023 : 8:58 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें ताज़ा खबर बिज़नेस

Jal Jeevan Mission: जबलपुर के 265 गांवों के एक लाख से ज्यादा घरों में पहुंचा पानी

गांवों में घर-घर तक साफ पानी पहुंचाने के उद्देश्य से चलाउ जा रहे जल जीवन मिशन की एकल ग्राम योजना के अंतर्गत जबलपुर जिले में अब तक 265 ग्रामों में पानी पहुंच चुका है। इसके माध्यम से एक लाख 13 हजार 539 परिवार लाभांवित हुए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारका मंगोरे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जबलपुर जिले में 604 ग्रामों में नल कनेक्शन देकर घर-घर जल पहुंचाने की योजनाएं स्वीकृत की गई है। इनमें से 333 योजनाएं रेट्रोफिटिंग एवं 271 नवीनी नल योजना शामिल है। रेट्रोफिटिंग की 93 योजनाओं एवं 172 नई नल जल योजनाओं का कार्य पूरा किया जा चुका है और एक लाख 13 हजार 539 घरेलू कनेक्शन पूर्ण किए गए हैं।

295 नल जल योजनाओं पर कार्य

 

कार्यपालन यंत्री द्वारका मंगोरे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 295 नल जल योजनाओं पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। मिशन की एकल ग्राम योजना के अंतर्गत गावों में जलापूर्ति के लिए नए ट्यूब वेलों का खनन कर पंप स्थापित किए जा रहे हैं। उच्च स्तरीय टंकियों का निर्माण किया जा रहा है और पाइप बिछाकर घरों तक नल कनेक्शन के जरिए साफ पानी की आपूर्ति की जा रही है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम योजना में रेट्रोफिटिंग एवं नवीन नल जल योजना सहित जिले के कुल 604 ग्रामों में नलों से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए 253.86 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Related posts

राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी, बिडेन को 218 और डोनाल्ड ट्रम्प को 125 साफ मिलते दिख रहे

News Blast

विज्ञापनों की संख्या में गिरावट के कारण गूगल करेगी खर्च में कटौती, कंपनी ने 2000 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट और टेंपरेरी वर्कर्स की नौकरियां की रद्द

News Blast

पाकिस्तान के कोर्ट का पूर्व पीएम नवाज शरीफ के सभी बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश, उनकी सभी जमीनें और पुश्तैनी मकान भी जब्त करने को कहा

News Blast

टिप्पणी दें