May 28, 2024 : 7:49 PM
Breaking News
Uncategorized

ICSE 10-12वीं का नया टाइम टेबल जारी, 2 से 12 जुलाई के बीच 10वीं और 1 से 14 जुलाई के बीच होगी 12वीं की परीक्षा

  • कोरोना के मद्देनजर बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइन भी जारी की है
  • सभी स्टूडेंट्स को अपने साथ सैनिटाइजर लाने, मास्क लगाने और दूरी बनाएं रखने के निर्देश दिए गए है।

दैनिक भास्कर

May 23, 2020, 11:02 AM IST

लॉकडाउन की वजह से टाली गई काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की बाकी बची परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दसवीं के बचे बाकी पेपर 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आयोजित होगी। इस बारे में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है।

10वीं के स्टूडेंट्स को मिला प्रोविजनल एडमिशन

इससे पहले सीआईएससीई ने बताया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं को आयोजित कराया जाएगा। जिसके लिए परीक्षाओं के शुरू होने से 8 दिन पहले परिषद परीक्षाओं के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा करेगी। साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को 10वीं के स्टूडेंट्स को 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन देने की भी अनुमति दी थी। जारी डेटशीट के बाद अब आईसीएसई के बचे हुए छह पेपरों और आईएससी के आठ पेपरों की परीक्षा आयोजित होगी।

बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन

  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश आसानी से हो सके, इसके लिए स्टूडेंट्स तय समय से काफी पहले आएं।

  • स्कूल के मेन गेट से लेकर एग्जाम हॉल तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें।
  • पेपर खत्म होने के बाद भी परीक्षा केंद्र से निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  • सभी स्टूडेंट्स अपने साथ सैनिटाइजर और मास्क लेकर आएं। ग्लव्स का उपयोग वैकल्पिक है।
  • स्टूडेंट्स अपना सभी जरूरी सामान लाएं, ताकि किसी दूसरे से शेयर न करना पड़े। 
  • सभी स्टूडेंट्स एग्जाम हॉल में अपना एडमिट कार्ड साथ जरूर लेकर आएं। 
  • 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। 
  • 10.45 बजे प्रश्न पत्र बांट दिया जाएगा और 11 बजे से छात्र उत्तर लिखना शुरू करेंगे। 
  • परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स सभी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

10वीं की डेटशीट

तारीख

दिन विषय
02 जुलाई गुरूवार ज्योग्राफी एचसीजी पेपर 2
04 जुलाई शनिवार आर्ट पेपर 4
06 जुलाई सोमवार ग्रुप 3 इलेक्टिव
08 जुलाई बुधवार हिंदी
10 जुलाई शुक्रवार बायोलॉजी- साइंस पेपर 3
12 जुलाई रविवार इकोनॉमिक्स (ग्रुप II इलेक्टिव)

12वीं की डेटशीट

तारीख

दिन विषय
01 जुलाई बुधवार बायोलॉजी पेपर 1
03 जुलाई शुक्रवार बिजनेस स्टडीज
05 जुलाई रविवार ज्योग्राफी
07 जुलाई मंगलवार साइकोलॉजी
09 जुलाई गुरूवार सोशियोलॉजी
11 जुलाई शनिवार होम साइंस पेपर 1
13 जुलाई सोमवार इलेक्टिव इंग्लिश
14 जुलाई मंगलवार आर्ट पेपर 5 क्राफ्ट

टिप्पणी दें