May 19, 2024 : 8:13 AM
Breaking News
करीयर

1.5 लाख स्टूडेंट्स का खत्म होगा इंतजार, आज दोपहर 2 बजे के बाद जारी होंगे 10वीं के परिणाम, ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर देखें रिजल्ट

  • हिमाचल बोर्ड ने सोमवार को 12वीं क्लास का ज्योग्राफी का पेपर 303 केंद्राें में किया आयोजित
  • लॉकडाउन के बाद एग्जाम आयोजित करने वाला देशभर में पहला राज्य बना हिमाचल

दैनिक भास्कर

Jun 09, 2020, 01:55 PM IST

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के 10वीं कक्षा के परिणाम आज जारी हो रहे हैं। इस बारे में बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी दी । उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के परिणाम आज यानी 9 जून को जारी होंगे। हालांकि उन्होंने अभी तक समय की घोषणा नहीं की है। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के महीने में आ गया था, जिसमें 61.2 फीसदी छात्र पास हुए थे। लेकिन इस बार कोरोना और लॉकडाउन के कारण रिजल्ट आने में देर हो रही है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  hpbose.org पर जाएं।

  • इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

  • अब यहां क्लास 10 रिजल्ट पर क्लिक करें।

  • अब अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरें।

  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। 

राज्य में आयोजित 12वीं की परीक्षा

इस साल राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के चलते 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। वहीं लॉकडाउन के बाद एग्जाम आयोजित करने वाला हिमाचल देशभर में पहला राज्य बन गया है। हिमाचल बोर्ड ने सोमवार को 12वीं क्लास का ज्योग्राफी का पेपर 303 केंद्राें में आयोजित किया। इसमें 3748 रेगुलर स्टूडेंट्स व राज्य मुक्त विद्यालय के 587 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया गया। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ स्टूडेंट्स को सेंटर में बैठाया गया।

Related posts

UKSSSC Recruitment: उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग में 158 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स

News Blast

OSSSC ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर निकाली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स

Admin

एमपी बोर्ड 10वीं के साइंस सब्जेक्ट का कल है एग्जाम, स्टूडेंट यहां पढ़ें लास्ट मिनट टिप्स

News Blast

टिप्पणी दें