MP Board Exam 2022 : मध्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस वक्त बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में कल यानी 3 मार्च 2022 को 10वीं के साइंस सब्जेक्ट का एग्जाम होगा. अभी तक हो चुके पेपर की बात करें तो 10वीं कक्षा के हिंदी, गणित, उर्दू और सामाजिक विज्ञान के पेपर हुए हैं. बता दें कि 10वीं बोर्ड के एग्जाम 18 फरवरी से शुरू हुए थे. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है.गौरतलब है कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित की जा रही हैं. परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य है. बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की गई है. छात्रों को अपने साथ हैंड सैनिटाइजर रखने की अनुमति होगी.
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स
– विज्ञान की परीक्षा में जवाब लिखते समय आवश्यक जगहों पर डायग्राम जरूर बनाएं.
– नोट्स को अच्छे से रिवाइज कर लें, लेकिन सुबह पेपर है इसलिए ज्यादा रात तक ना जगें.
– कुछ नया पढ़ने की कोशिश न करें.
– आत्मविश्वास बनाए रखें.
परीक्षा केंद्रों पर फॉलो करें ये गाइडलाइन
– सभी छात्रों को मास्क लगाकर रखना होगा.
– सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
– डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा.
– 8.30 बजे से एग्जाम हॉल में एंट्री दी जाएगी.
– 9.45 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी.
– कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.