May 19, 2024 : 2:02 AM
Breaking News
करीयर

यूनेस्को-NCERTने लॉन्च किया ई-रक्षा कॉम्पिटिशन, फेक न्यूज से बचने और जिम्मेदार नागरिक बनने के तरीके बताएंगे स्टूडेंट्स

दैनिक भास्कर

Jun 03, 2020, 07:58 PM IST

कोरोना के संकट काल में विभिन्न फील्ड्स के विशेषज्ञ इस महामारी से निपटने के लिए अपनी राय दुनिया से साझा कर रहे हैं। इस बीच एनसीईआरटी ने यह फैसला किया है कि स्टूडेंट्स को भी इसका मौका दिया जाए।

एनसीईआरटी ने साइबर पीस फाउंडेशन और यूनेस्को के साथ मिलकर ई-रक्षा कॉम्पिटिशन नाम की सीरीज की शुरुआत की है। इसके तहत आर्ट और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई तरह के कॉम्पिटिशन आयोजित किए जाएंगे। 

कॉम्पिटिशन में स्टूडेंट्स दो मुद्दों से जुड़े टिप्स और स्ट्रैटजीस शेयर कर सकते है

1. सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक कैसे बनें

2. फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं (खासकर कोविड-19 से जुड़ी) से कैसे निपटा जाए

पैरेंट्स और टीचर भी ले सकते हैं हिस्सा 

कॉम्पिटिशन में तीन कैटेगरी होंगी। पहली कैटेगरी के तहत 10 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी स्कूल स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। दूसरी कैटेगरी के तहत 17 वर्ष की उम्र तक सभी कॉलेज स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। वहीं तीसरी कैटेगरी के तहत पैरेंट्स, टीचर और गार्जियंस हिस्सा ले सकते हैं। 

पेंटिंग से लेकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी प्रतियोगिताएं होंगी 

हर स्टूडेंट का रुझान अलग होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में ड्रॉइंग, पेंटिंग, कॉमिक, एस्से, ब्लॉग, साइबर सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, हार्डवेयर डेवलपमेंट जैसी कई तरह की प्रतियोगिताएं शामिल की गई हैं। इनकी विस्तार से जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स एनसीईआरटी की ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं।

Related posts

रणबीर-आलिया से लेकर पृथ्वीराज कपूर तक, कपूर खानदार में शादियां कैसे हुईं

News Blast

150 किमी पैदल चलकर दर्शन करने पहुंचे देवास में मां चामुंडा के दरबार

News Blast

जबलपुर समाचार: सबक सिखाने के लिए दी जा रही न्यायालय उठने तक की सजा

News Blast

टिप्पणी दें