May 5, 2024 : 7:59 PM
Breaking News
MP UP ,CG

यूपी कांग्रेस अल्पसंख्या प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम गिरफ्तार, लल्लू ने जताया विरोध तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  • बीते साल 19 दिसंबर को लखनऊ के ठाकुरगंज, हजरगंज, कैसरबाग, चौक क्षेत्र में हुई थी आगजनी, पथराव व तोड़फोड़
  • प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार को निशाने पर लिया, कहा- सरकार दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं
  • कांग्रेस ने शाहनवाज की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में आंदोलन करने व जेल भरने की चेतावनी दी

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 01:51 PM IST

लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते साल 19 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ लिंक अपार्टमेंट से की है। शाहनवाज की गिरफ्तारी की सूचना पाकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक आराधना मिश्रा मोना समेत दर्जनों कार्यकर्ता हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा है। 

पुलिस बोली- प्रयाप्त साक्ष्य हैं तब की गिरफ्तारी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शाहनवाज को कोतवाली ले गई। इस बात की खबर होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू, विधायक अराधना मिश्रा समेत कई नेता कोतवाली पहुंच गए। सभी ने गिरफ्तारी का विरोध किया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते वर्ष 19 दिसंबर को लखनऊ को हिंसा की आग में झोंकने वाले उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। शाहनवाज के खिलाफ भी पर्याप्त सबूत हैं। इसलिए उनकी गिरफ्तारी हुई है। 

कोतवाली में बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।

झूठे मुकदमे में फंसा रही पुलिस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, पुलिस कांग्रेस के वर्कर और नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही हैं। आज पुलिस ने जो किया वह भी वही है। जिस दिन प्रदर्शन हुआ था, उस दिन शहनवाज आलम मेरे साथ ही प्रदर्शन में शामिल थे। पुलिस ने हमारे साथ ही शाहनवाज आलम को भी हिरासत में लिया गया। तब कैसे उपद्रव में शामिल हो गए? कांग्रेस के वर्कर योगी पुलिस के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे। 

प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट- 

Related posts

एक आधार पर लापरवाही का डबल डोज!:भिंड में पहला टीका कोवैक्सिन तो दूसरा कोवीशील्ड का, रिकॉर्ड पर दोनों फर्स्ट डोज बताए; लगवाना पड़ सकता है ‘तीसरा’ डोज

News Blast

17 औरतों को झांसा देकर शादी और करोड़ों का फ़रेब करने वाला कैसे पकड़ा गया

News Blast

अखिलेश सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को मिली राहत, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने दो महीने के लिए अंतरिम जमानत मंजूर की

News Blast

टिप्पणी दें