May 17, 2024 : 9:26 AM
Breaking News
MP UP ,CG

बस चलाकर करते थे परिवार का गुजारा, अब ड्राइवर व कंडक्टर बेच रहे आम व केले

  • राहत पैकेज व अन्य मांगों का निराकरण न होने पर बस स्टैंड पर शुरू किया 7 दिनी धरना आंदोलन

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 04:00 AM IST

बड़वानी. कोरोना वायरस के बाद से बस संचालन बंद है। इसका सबसे ज्यादा असर ड्राइवर, कंडक्टर व सहायकों पर हुआ है। लॉकडाउन के बाद से बेरोजगारी का सामना कर रहे इन लोगों को अब मजबूरी में आम व केले बेचकर गुजारा करना पड़ रहा है। हालांकि राहत पैकेज सहित अन्य मांगों को लेकर बस चालक-परिचालक सामाजिक कल्याण संघ के सदस्यों ने बुधवार से बस स्टैंड पर 7 दिनी धरना आंदोलन शुरू किया है। 
सदस्यों ने बताया मांगों के निराकरण को लेकर पूर्व में तीन बार अफसरों को आवेदन दिया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रोजाना सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक धरना देंगे। इसके चलते आंदोलन शुरू करना पड़ा है, जो 7 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष जाहिद पठान, जितेंद्र कुमावत, रईस खान, रशीद खान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

3000 ड्रायवर-कंडक्टर से भरवाए सदस्यता फार्म
पठान ने बताया मप्र चालक परिचालक संघ भोपाल के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी, निजी वाहनों के चालकों, परिचालकों व सहायकों से सदस्यता फार्म भरवाए जा रहे हैं। 2600 से ज्यादा ने फार्म भरकर जमा करवाए हैं। जिले में 70 हजार से ज्यादा चालक-परिचालक व सहायक है।

Related posts

1000 के आंकड़े के करीब: 45 नए संक्रमित मिले, 25 घर लौटे

News Blast

डॉक्टर्स डे पर किया नगर के चिकित्सकों का सम्मान

News Blast

समधी पहनते हैं साड़ी, महिलाएं सुनाती हैं गालियां, कभी नहीं देखी होगी ऐसी विदाई

News Blast

टिप्पणी दें