May 9, 2024 : 4:14 AM
Breaking News
बिज़नेस

जून में सोने का आयात 86 % गिरकर महज 11 टन रह गया, एक साल पहले जून में 77.73 टन का हुआ था आयात

  • मूल्य के लिहाज से जून 2020 में 4,591 करोड़ रुपए के गोल्ड का आयात हुआ
  • एक साल पहले की समान अवधि में 20,364 करोड़ के गोल्ड का आयात हुआ था

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 01:51 PM IST

नई दिल्ली. जून में गोल्ड के आयात में 86 फीसदी की कमी आई। यह जानकारी एक सरकारी सूत्र ने दी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड ऊंची कीमत और लॉकडाउन में ज्वेलरी शॉप्स व अंतरराष्ट्र्रीय हवाई यातायात बंद होने के कारण सोने के आयात में गिरावट आई है। भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार देश है। सूत्र ने गुरुवार को कहा कि देश में पिछले महीने महज करीब 11 टन गोल्ड का आयात हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में देश में 77.73 टन गोल्ड का आयात हुआ था। मूल्य के लिहाज से इस दौरान गोल्ड का आयात 2.7 अरब डॉलर (करीब 20,364 करोड़ रुपए) से घटकर 60.876 करोड़ डॉलर (करीब 4,591 करोड़ रुपए) पर रह गया।

48,234 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्र्रेड कर रहा है गोल्ड

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में गुरुवार को दोपहर बाद के कारोबार में 5 अगस्त को डिलीवरी वाला गोल्ड फ्यूचर 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 48,234 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। बुधवार को गोल्ड फ्यूचर ने इंट्राडे कारोबार में 48,982 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर को छू लिया। यह घरेलू बाजार में गोल्ड के वायदा भाव का ऐतिहासिक ऊपरी स्तर है। इस बीच अहमदाबाद में गोल्ड का हाजिर भाव 48,339 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

सोने की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है

कोटक सिक्यूरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका और चीन के बीच तनाव ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की परेशानी बढ़ाई है। इसके अलावा महंगाई बढ़ी है, जबकि मांग घटी है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती है। इस बीच वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमत में आगे भी बढ़ोतरी जारी रह सकती है। भारत में गोल्ड के भाव में 12.5 फीसदी आयात शुल्क और 3 फीसदी जीएसटी रेट भी शामिल रहते हैं।

इस साल अब तक गोल्ड फ्यूचर 22 % फीसदी चढ़ चुका है

इस साल अब तक गोल्ड फ्यूचर का रेट 22.02 फीसदी बढ़ चुका है। 31 दिसंबर को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 39,528 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। तब से गुरुवार तक गोल्ड फ्यूचर के दाम में 8,706 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Related posts

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस की 27 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा फेडरल बैंक, 595 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान

News Blast

कार की बैक सीट पर इस प्रोडक्ट से करें 2 लोगों का बेड तैयार, चलती कार में भी बच्चे इससे नीचे नहीं गिरेंगे

News Blast

सोने में निवेश:लोगों को रास आ रहा गोल्ड ETF, अप्रैल-जून तिमाही में इसमें 1,328 करोड़ रुपए का निवेश हुआ

News Blast

टिप्पणी दें