May 18, 2024 : 11:38 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सांसद गंभीर, अध्यक्ष गुप्ता व विधायक शर्मा ने किया आइसोलेशन सेंटर का दौरा

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 06:30 AM IST

नई दिल्ली. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद गौतम गंभीर व विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने बुधवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगे रेलवे कोच में बने आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से आज दिल्ली में बेड की कोई कमी नहीं है। मोदी सरकार ने बेड की कमी को दूर करने के लिए रेलवे कोच को सभी जरूरी उपकरणों से लैस आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया। उन्होंने बताया कि आनंद विहार स्टेशन पर 264 ट्रेन कोच में 4272 बेड है प्रत्येक बोगी में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है और साथ ही मरीजों की देखरेख के लिए डॉक्टर भी तैनात है।

इस आइसोलेशन सेंटर को दिल्ली सरकार को सौंपा गया है। केजरीवाल सरकार और उनके मंत्री को घेरते हुए सांसद गंभीर ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों को भी पता है कि दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए 14 जून के बाद से गृह मंत्री जी ने काम किया है न की केजरीवाल सरकार ने।

Related posts

कार्रवाई:बार में हुई मारपीट के मामले में चार सब इंस्पेक्टर को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

News Blast

एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, भारतीय जवान शहीद

News Blast

झाबुआ की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनीं देश की सबसे युवा महिला अंपायर, रोशन कर दिया नाम

News Blast

टिप्पणी दें