May 18, 2024 : 6:06 PM
Breaking News
बिज़नेस

एजीआर बकाया का प्रोविजन करने से वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2019-20 में 73,878 करोड़ रुपए का घाटा, देश की किसी भी कंपनी का सबसे बड़ा नुकसान

  • कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में 14,603 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था
  • कंपनी को 51,400 करोड़ रुपए एजीआर बकाया के रूप में चुकाना है

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 12:38 PM IST

मुंबई. देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को वित्तवर्ष 2019-20 में 73,878 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। देश की किसी भी कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा घाटा है। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान यह घाटा 14,603.9 करोड़ रुपए था। कंपनी को यह नुकसान एजीआर के बकाए का प्रोविजन करने के कारण हुआ है। कंपनी पर 51,400 करोड़ रुपए का एजीआर बकाया है।

मार्च तिमाही के दौरान 11,643 करोड़ रुपए का घाटा

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया था कि वह एजीआर बकाए का रोडमैप बताए और इसका पेमेंट करे। 51,400 करोड़ रुपए एजीआर के रूप में चुकाने हैं। कंपनी ने कहा कि इस देनदारी के कारण हमारा कामकाज जारी रहेगा, इसे भी लेकर संदेह है। वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसका शुद्ध नुकसान 11,643.5 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के दौरान 4,881.9 करोड़ रुपए था।

अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में 6,438.8 करोड़ रुपए उसका नुकसान था। कंपनी ने बताया कि मार्च 2020 तिमाही के दौरान परिचालन से आय 11,754.2 करोड़ रुपए रही। उधर इस रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर बीएसई पर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 10.28 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

Related posts

लॉकडाउन और वर्क फ्रॉर्म होम में मूवी और वीडियो देख रहे हैं लोग, मार्च से जुलाई तक 947% ज्यादा हुई डेटा की खपत

News Blast

जर्मन नेवी प्रमुख को भारत में दिए बयान के कारण देना पड़ा इस्तीफ़ा

News Blast

बाजार में खरीदारी लौटी, बीएसई सेंसेक्स 38,500 और निफ्टी 11,500 के स्तर पर, आईटी स्टॉक्स में रैली

News Blast

टिप्पणी दें