May 20, 2024 : 4:20 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

रविवार का मूलांक 3 और भाग्यांक 4 है, करियर के मामले में मिल सकता है लाभ, अपने काम के संबंध में यात्रा करनी पड़ सकती है

  • 21 जून को अंक 2 वाले लोग स्वास्थ्य के मामले में सावधान रहें, अंक 5 वाले लोगों को पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 04:50 PM IST

रविवार, 21 जून का मूलांक 3, भाग्यांक 4, दिन अंक 1, 4, मासांक 6 और चलित अंक 2, 7 है। इसी दिन सूर्य ग्रहण भी हो रहा है। न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार रविवार को अंक 2, 7 की अंक 1, 3, 4 के साथ प्रबल मित्र युति बन रही है। अंक 2, 7 में परस्पर विरोधी युति बनी हुई है। अंक 1, 4 के साथ अंक 6 की विरोधी युति, अंक 1 की अंक 4 के साथ विरोधी युति और अंक 6 की अंक 3 के साथ प्रबल विरोधी युति बन रही है, अंक 2, 7 के साथ मित्र युति है। जानिए अंकों के इन योगों की वजह से आपके लिए कैसा रहेगा रविवार, 21 जून का दिन…

अंक 1- करियर में लाभ मिल सकता है। यदि करियर के लिए सही लाइन का चुनाव करना चाहते हैं तो आज का दिन उत्तम है। कार्य संबंधी यात्रा करनी पड़ सकती है। 

क्या करें– शिवलिंग का अभिषेक करें।

महत्वपूर्ण अंक– 2, महत्वपूर्ण रंग- सफेद

अंक 2- स्वास्थ्य संबंधी विशेष सावधानी रखें। बैंकिंग और बीमा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा अवसर मिल सकता है। किसी में अटका पैसा मिल सकता है।  

क्या करें- हनुमानजी के सरसों के तेल का दीपक करें।  

महत्वपूर्ण अंक- 9, महत्वपूर्ण रंग- लाल

अंक 3- परिवार में उल्लास का वातावरण रह सकता है। संतान संबंधी विशेष गतिविधि हो सकती है। अविवाहित लड़कियों के लिए रिश्ता आ सकता है या पक्का हो सकता है।

क्या करें- बछड़े को हरा चारा डालें।

महत्वपूर्ण अंक- 7, महत्वपूर्ण रंग- बैंगनी

अंक 4- कार्यस्थल पर संभल रहें, बॉस का व्यवहार दुखी कर सकता है। यदि आप बॉस हैं तो अपने अधीनस्थों के साथ व्यवहार में पर्याप्त कोमलता बरतें। पुरुष सहयोगी के साथ उलझाव से बचें। 

क्या करें- शनि देव को काले तिल चढ़ाएं।

महत्वपूर्ण अंक- 8, महत्वपूर्ण रंग- काला

अंक 5- पिता के साथ संबंध पर विशेष ध्यान दें। पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं तो विशेष सजगता से संभालें। पिता या बड़े भाई के साथ काम कर रहे हैं तो अपने आवेग पर पर्याप्त नियंत्रण रखें।

क्या करें- जल में दूर्वा डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।

महत्वपूर्ण अंक- 1, महत्वपूर्ण रंग- सुनहरा

अंक 6- किसी पुरुष के साझेदारी में काम कर रहे हैं तो आज कोई बड़ा सौदा कर सकते हैं। अनावश्यक चिंता से बचें। स्वास्थ्य में शिथिलता अनुभव कर सकते हैं।

क्या करें- गणेश भगवान को मोटी बूंदी का लड्डू का भोग लगाएं।

महत्वपूर्ण अंक- 5, महत्वपूर्ण रंग- हरा

अंक 7- लंबे समय से अटका काम बन सकता है। किसी खास मामले में निर्णय लेना है तो किसी विशेषज्ञ से समुचित राय लेकर ही करें। एमबीए विद्यार्थियों के लिए अधिक अनुकूलता रह सकती है। 

क्या करें- अपने इष्टदेव को पारंपरिक भोग लगाएं।

महत्वपूर्ण अंक- 3, महत्वपूर्ण रंग- पीला

अंक 8- यदि आप किसी खास काम में मध्यस्थ की भूमिका में हैं तो सफलता मिल सकती है। नया काम या उसका प्रस्ताव मिल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े फील्ड रिपोर्टरों को अधिक अनुकूलता रह सकती है।

क्या करें- भैरव बाबा को नमकीन का भोग लगाएं।

महत्वपूर्ण अंक- 4, महत्वपूर्ण रंग- नीला

अंक 9- खानदानी राजनेताओं के लिए अधिक अनुकूलता रह सकती है। पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का अवसर मिल सकता है। कोई बड़ा ऑपरेशन करवाने संबंधी निर्णय करना है तो कर सकते हैं।

क्या करें- रसदार मिठाई दान करें।

महत्वपूर्ण अंक- 6, महत्वपूर्ण रंग- क्रीम

Related posts

शुक्र का राशि परिवर्तन 17 को: देश में कई जगहों पर तेज बारिश, सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था में सुधार के योग

Admin

इंदौर में पांच घंटों के अंतर में दूसरी हत्या, आजाद नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई को कैंची घोंप कर मार डाला

News Blast

डॉ. बिधान चंद्र रॉय से जुड़े 4 किस्से : जब गांधी ने कहा, तुम 40 करोड़ देशवासियों का फ्री इलाज नहीं करते हो तो बिधान चंद्र बोले, मैं 40 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि का इलाज मुफ्त कर रहा हूं

News Blast

टिप्पणी दें