May 17, 2024 : 4:16 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

सूतक से ग्रहण खत्म होने तक मनोकामना के अनुसार करना चाहिए जाप, दोपहर 1.38 बजे तक रहेगा ग्रहण, इस समय में पूजा न करें

  • विद्यार्थियों को करना चाहिए इस चौपाई का जाप- गुरु गृह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब पाई

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 02:31 PM IST

रविवार, 21 जून को सूर्य ग्रहण होगा। इसकी शुरुआत सुबह 10.14 बज से होगी और दोपहर 1.38 बजे ये ग्रहण खत्म हो जाएगा। इसका सूतक शनिवार रात 10.14 से रहेगा। ग्रहण खत्म होने के साथ ही सूतक भी खत्म हो जाएगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार ग्रहण के समय में पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए। सिर्फ मंत्र जाप करना चाहिए।

श्रीरामचरित मानस में कुछ ऐसी चौपाइयां हैं, जिनका जाप मंत्रों की तरह ही किया जा सकता है। अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए अलग-अलग चौपाइयां बताई गई हैं। जानिए कुछ खास चौपाइयां…

सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए

अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारी के, कामद धन दारिद दवारि के।

धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए

विश्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई।

मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए

जेहि के जेहि पर सत सनेहु, सो तेहि मिलहीं न कछु संदेहु।

विद्या प्राप्त करने के लिए

गुरु गृह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब पाई। 

घर-परिवार में प्रसिद्धि पाने के लिए

सब नर करहि परस्पर प्रीति, चलहि स्वधर्म निरख श्रुति नीति।

परेशानियों को दूर करने के लिए

राजीव नयन धरे धनुषायक, भगत विपती भंजन सुखदायक।

सफलता पाने के लिए

कवन सो कठिन जग माहि, जो नही होत तात तुम पाही। 

मानसिक तनाव दूर करने के लिए

हनुमान अंगद रन गाजे, हांक सुनत रजनीचर भाजे। 

Related posts

31 मई तक नौकरी और बिजनेस में 6 राशियों को मिल सकता है किस्मत का साथ

News Blast

5 मार्च 2018 को बताया कैंसर है और ट्विटर पर लिखा- जिंदगी पर आरोप नहीं कि हमें वह नहीं दिया जिसकी हमें उससे उम्मीद थी

News Blast

अच्छी खबर मिलने, खुद के लिए समय निकालने और नए लोगों से मुलाकात का है दिन

News Blast

टिप्पणी दें