April 29, 2024 : 10:03 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

सूतक से ग्रहण खत्म होने तक मनोकामना के अनुसार करना चाहिए जाप, दोपहर 1.38 बजे तक रहेगा ग्रहण, इस समय में पूजा न करें

  • विद्यार्थियों को करना चाहिए इस चौपाई का जाप- गुरु गृह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब पाई

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 02:31 PM IST

रविवार, 21 जून को सूर्य ग्रहण होगा। इसकी शुरुआत सुबह 10.14 बज से होगी और दोपहर 1.38 बजे ये ग्रहण खत्म हो जाएगा। इसका सूतक शनिवार रात 10.14 से रहेगा। ग्रहण खत्म होने के साथ ही सूतक भी खत्म हो जाएगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार ग्रहण के समय में पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए। सिर्फ मंत्र जाप करना चाहिए।

श्रीरामचरित मानस में कुछ ऐसी चौपाइयां हैं, जिनका जाप मंत्रों की तरह ही किया जा सकता है। अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए अलग-अलग चौपाइयां बताई गई हैं। जानिए कुछ खास चौपाइयां…

सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए

अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारी के, कामद धन दारिद दवारि के।

धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए

विश्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई।

मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए

जेहि के जेहि पर सत सनेहु, सो तेहि मिलहीं न कछु संदेहु।

विद्या प्राप्त करने के लिए

गुरु गृह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब पाई। 

घर-परिवार में प्रसिद्धि पाने के लिए

सब नर करहि परस्पर प्रीति, चलहि स्वधर्म निरख श्रुति नीति।

परेशानियों को दूर करने के लिए

राजीव नयन धरे धनुषायक, भगत विपती भंजन सुखदायक।

सफलता पाने के लिए

कवन सो कठिन जग माहि, जो नही होत तात तुम पाही। 

मानसिक तनाव दूर करने के लिए

हनुमान अंगद रन गाजे, हांक सुनत रजनीचर भाजे। 

Related posts

चीनी शोधकर्ताओं का दावा, फेफड़े में छिपा रह सकता है कोरोना; चीन में इलाज के 70 दिन बाद मरीजों में मिला वायरस

News Blast

7 दिन बाद रथयात्रा अपने मुख्य मंदिर पहुंची, इसे कहा जाता है बहुड़ा यात्रा, 2500 साल में पहली बार आम भक्त यात्रा में शामिल नहीं हुए

News Blast

ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने वायरस का सबसे एडवांस 3D मॉडल बनाया, पता चलेगा कि इसका कौन सा हिस्सा सबसे खतरनाक है

News Blast

टिप्पणी दें