May 18, 2024 : 8:08 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ावा देने के लिए तैयार है दिल्ली सरकार- सिसोदिया

  • उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर स्थित 50 आइसोलेशन कोचों का किया निरीक्षण
  • दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बेड उपलब्ध कराने की कर रही पूरी कोशिश
  • केंद्र सरकार की तरफ 500 रेलवे कोचों में से अभी 50 कोच दिए

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 04:23 AM IST

नई दिल्ली. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर स्थित 50 कोचों का निरीक्षण किया, जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में बदल दिया गया है। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करते हुए रेलवे के डिब्बों, बैंक्वेट हॉल और होटलों को कोविड देखभाल केंद्रों में तब्दील कर अपने स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने के लिए कमर कस लिया है।
 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शकूर बस्ती स्टेशन का निरीक्षण करके देखा कि क्या कोच को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने पर वे मेडिकल स्टाफ के लिए मानकों के अनुसार सामान्य काम कर रहे हैं। दिल्ली में बेड की कमी के मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ 500 रेलवे कोचों में से अभी 50 कोच  प्रदान किए गए हैं। जैसा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में संपन्न हुई बैठक में तय किया गया था।

मेडिकल स्टाफ को गर्मी में पीपीई किट पहन काम करने के सकती है परेशानी 
सिसोदिया ने कहा कि कुछ दिन पहले, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई थी। बैठक में उन्होंने वादा किया था कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को विशेष चिकित्सा कोच उपलब्ध कराएगा। हमें अब तक 800 बेड के साथ 50 कोच उपलब्ध कराए गए हैं। मैंने इन कोचों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच किया ताकि हम मरीजों को यहां भेजना शुरू कर सकें। लेकिन बढ़ते तापमान और गर्मी में भारी पीपीई किट पहन कर हमारे मेडिकल स्टाफ को काम करने के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती है।

हम इसके बुनियादी ढांचे को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके समाधान की पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि हम कर्मचारियों को तैनात करना शुरू कर सकें और इन आइसोलेशन सेंटरों में मरीजों को भर्ती कर सकें। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार इस कोरोना वायरस के संकट से लड़ने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं और उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बिस्तर प्रदान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

Related posts

ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार पहुंचा, 106 नए मरीज आए

News Blast

गलवान झड़प के 18 दिन बाद मोदी 11 हजार फीट ऊंची फॉरवर्ड लोकेशन पर पहुंचे, जवानों ने वंदेमातरम के नारे लगाए; कांग्रेस का तंज- देखते हैं वे क्या करते हैं

News Blast

पुलिस अफसर बोले: ‘पत्नी ने रेप की धमकी देकर शादी की, मैं फंस गया’, पत्नी ने बताया झूठ

News Blast

टिप्पणी दें