May 23, 2024 : 9:54 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कर्ज में दबे कारोबारी ने सुपारी दे खुद को मरवाया, ताकि परिवार को मिलें बीमे के 1 करोड़

  • 9 जून को गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ था, अगले दिन लाश पेड़ से लटकी मिली

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 04:51 AM IST

नई दिल्ली. लाखाें के कर्ज में डूबे दिल्ली के एक काराेबारी ने अपनी हत्या के लिए एक नाबालिग काे सुपारी दे दी। पुलिस का दावा है कारोबारी ने हत्या इसलिए करवाई, ताकि परिवार को बीमा क्लेम की रकम मिल सके। काराेबारी का शव मिलने के 5 दिन बाद साेमवार काे पुलिस ने नाबालिग सहित 4 आराेपियाें को पकड़ा तो हत्या की वजह का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया, काराेबारी गाैरव बंसल आर्य नगर में परिवार के साथ रहता था। उसका परचून का काराेबार था। वह घाटे से तंग था। फरवरी में उसने 6 लाख का लाेन लिया था। इसी दाैरान उससे साढ़े 3 लाख की ठगी भी हुई। गाैरव के परिवार ने 9 जून काे थाने में उसके लापता हाेने की रिपाेर्ट दी थी। अगले दिन उसका शव पेड़ से लटका मिला। गाैरव ने अलग-अलग कंपनियाें से एक कराेड़ से ज्यादा का बीमा करवा रखा था।

फेसबुक के जरिए दी सुपारी
पुलिस को गाैरव के सोशल मीडिया अकाउंट और काॅल डिटेल से एक नाबालिग की जानकारी मिली। परिवार से बातचीत और मुखबीर तंत्र की मदद से जांच नाबालिग पर आकर ठहर गई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। डीसीपी के अनुसार नाबालिग आरोपी का कुछ दिन पहले फेसबुक पर गौरव बंसल से संपर्क हुआ था। उसे 60 हजार रुपए दिए गए थे।

रणहौला थाना पुलिस ने  नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मनोज कुमार यादव (21), सूरज उर्फ सीपी (18) और सुमित कुमार(26) शामिल हैं। आरोपी मृतक से सुपारी की रकम वसूल भी चुके थे। सुपारी कितने में ली गई इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

मृतक कारोबारी गौरव बंसल। 

Related posts

विराट टॉप रन स्कोरर, डॉट बॉल फेंकने वाले टॉप-5 बॉलर्स में 4 भारतीय, चेन्नई रिकॉर्ड 8 बार फाइनल तक पहुंची

News Blast

उपेंद्र कुशवाहा खुद प्रोफेसर, लेकिन उनके गांव में हाई स्कूल नहीं, 10वीं के आगे पढ़ना है तो रोज 4 घंटे सफर करो

News Blast

भास्कर खास:लांच किया ट्रांसपोर्टर की सुविधा से लैस आधुनिकतम लांचर, नए गर्डर लांचर क्रेन के मुकाबले सड़क और यातायात कम करेंगे बाधित

News Blast

टिप्पणी दें