May 17, 2024 : 9:37 PM
Breaking News
Other

‘दम है तो हमला करके दिखाएं…’, सीमा हैदर की फिल्म बनाने वाली प्रोड्यूसर ने MNS की धमकी का दिया जवाब

सपा नेता अभिषेक सोम की धमकी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अमित जानी को चेवावनी दी थी. उनका कहना था कि पाकिस्तानी महिला को लेकर न तो कोई फिल्म बनाई जाए और न ही कोई रोल ऑफर किया जाए. नहीं तो बुरा होगा. अमित जानी ने इस चेतावनी का जवाब देते हुए कहा कि मैं 19 अगस्त को मुंबई जाऊंगा. MNS में दम है तो मुझ पर हमला करके दिखाए. 

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर फिल्म बनाने को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है. मेरठ के रहने वाले अमित जानी को सपा नेता के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी चेतावनी दी कि पाकिस्तानी महिला को लेकर न तो फिल्म बनाई जाए और न ही कोई रोल ऑफर किया जाए. नहीं तो मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अब इसका जवाब अमित जानी ने दिया है.

जानी फायरफॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने मनसे की चेतावनी पर कहा कि दम है हमला करके दिखाएं. उन्होंने कहा, ”मैं 19 अगस्त को कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई जाऊंगा. MNS में दम है तो मुझ पर हमला करके दिखाए.”बता दें, अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी पर ‘कराची टू नोएडा’ टाइटल से फिल्म बनाने की घोषणा की है. इसी के साथ उन्होंने सीमा को एक फिल्म के लिए ऑफर भी दिया है. लेकिन तभी से अमित जानी को लगातार धमकियां और चेतावनियां मिल रही हैं

पहले सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम ने अमित को धमकी दी थी. उसके बाद MNS ने भी अमित जानी को चेतावनी दी. मनसे नेता अमय खोपकर ने ट्वीट कर कहा, “हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए. सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जो इस समय भारत में है. ऐसी भी खबरें थीं कि वह आईएसआई एजेंट है. हमारी इंडस्ट्री के कुछ नवोदित कलाकार उसी सीमा हैदर को पब्लिसिटी के लिए अभिनेत्री बना रहे हैं. देशद्रोही निर्माताओं को शर्म क्यों नहीं आती?’सीमा हैदर और अमित जानी.सीमा हैदर और अमित जानी.’

Related posts

तालिबान से मिले भारतीय राजदूत, क्या बातचीत हुई?

News Blast

बर्फ से ढकी LoC चौकी, जवान को शादी के लिए समय पर घर पहुंचाने की खातिर एयरलिफ्ट का आदेश

News Blast

जबलपुर-कोयंबटूर जाने ट्रेन में लगी लंबी वेटिंग, राहत देने लगाया कोच

News Blast

टिप्पणी दें