May 15, 2024 : 9:21 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर

जबलपुर-कोयंबटूर जाने ट्रेन में लगी लंबी वेटिंग, राहत देने लगाया कोच

ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। हालात इतने खराब हैं कि भीड़ की वजह से टिकट चेकिंग स्टाफ भी टिकट की जांच नहीं करवा पा रहा है। लंबी वेटिंग लगी होने के बाद भी यात्री वेटिंग टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों में है। जबलपुर से इटारसी होकर काेयंबटूर के बीच चलने वाली ट्रेन 02198 में लगी वेटिंग से राहत देने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाए हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्लीपर और एसी काेच, दोनों में आ रही है। इसे देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। इस वजह से 64 यात्री की सीट कंफर्म होगी। रेलवे ने रीवा से जबलपुर होकर सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन के यात्री को भी राहत दी है। रेलवे ने इस ट्रेन में एक स्लीपर कोच लगाया है। गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में आज एक शयनयान श्रेणी का कोच लगाया है, जिससे जाएगा मुम्बई की तरफ जाने वाले यात्रियों को 72 सीट अतिरिक्त मिलेगी। हालांकि गरीब रथ में भी इन दिनों लंबी वेटिंग चल रही है, लेकिन अतिरिक्त कोच न लगने की वजह से यात्री परेशान है। रेलवे ने इस ट्रेन में भी शनिवार को अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की गई है।

Related posts

संवैधानिक बदलाव को लेकर आज से 7 दिन तक वोटिंग, कानून बना तो पुतिन 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं

News Blast

एपल अप्रैल-जून नतीजे: एपल की कमाई 33% बढ़कर 6 लाख करोड़ पर पहुंची, सर्विसेज से रिकॉर्ड रेवेन्यू; टिम कुक ने कहा- चिप सप्लाई की चिंता बरकरार

Admin

अब तीसरी अनामिका बबली यादव गिरफ्तार,अलीगढ़ में नौकरी के लिए 3 लाख दिए थे

News Blast

टिप्पणी दें