May 17, 2024 : 11:07 PM
Breaking News
Other

Satna Crime : छात्र की पिटाई का वीडियो प्रसारित, हेड मास्टर की साइकिल की हवा निकाली थी

जिले के सोहावल विकासखंड के माधवगढ़ स्कूल में एक छात्र की पिटाई हेड मास्टर ने इसलिए कर डाली कि उसने साइकिलों और बाइकों की हवा निकाल दी थी। इस मामला गत एक अगस्त का बताया जा रहा है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। शासकीय माध्यमिक बालक शाला माधवगढ़ में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की स्कूल के हेड मास्टर राजेश त्रिशला ने पिटाई कर दी। हेड मास्टर ने छात्र को थप्पड़-मुक्के मारे और फिर उसके बाल पकड़ कर स्कूल की अन्य क्लासों में भी घुमाया। यह घटना गत एक अगस्त की है जिसका वीडियो इंटनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।बताया गया है कि स्कूल में शिक्षक और छात्र अपनी साइकिलों और बाइकों के टायर की हवा निकल जाने से रोजाना परेशान थे। एक साथ कई साइकिलों और बाइकों के टायर से हवा निकलने को इत्तेफाक भी नहीं माना जा सकता था लिहाजा यह संदेह था कि यह किसी न किसी शरारत है। निगरानी की गई तो 1 अगस्त को एक छात्र हवा निकालते हुए रंगे हाथ पकड़ में आ गया। हेड मास्टर ने उसे खुद पकड़ा था इसलिए उन्होंने अपने पूरा गुस्सा उस छात्र पर निकाल दिया। पिटाई कर उसका तमाशा भी बनाया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद वह छात्र तो स्कूल जाने से डरने ही लगा इसका असर कई अन्य छात्रों पर भी पड़ा है।

शुरुआत से ही शरारती स्वभाव का है बच्चा

 

 

उधर, यह भी पता चला है कि माधवगढ़ माध्यमिक शाला के पहले जब ये छात्र प्राथमिक शाला सरिया टोला में पढ़ता था तब भी ऐसी ही हरकतें करता था। सरिया टोला विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि कई बार इसे स्कूल लाने के लिए इसके घर तक जाना पड़ता था लेकिन तब भी ये दौड़ लगा देता था। स्कूल में पहले भी यह साइकिलों-गाड़ियों के पहिये की हवा निकालता रहा है।कई बार इसकी मां से शिकायत भी की गई थी। पता चला है कि बच्चा शुरुआत से ही शरारती स्वभाव का है।

Related posts

MP Board Results 2022

News Blast

पीएम मोदी ने जिनके नाम पर यूनिवर्सिटी का किया शिलान्यासराजा -महेंद्र प्रताप सिंह

News Blast

महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण की गिरफ़्तारी पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज़ क्यों हैं?

News Blast

टिप्पणी दें