May 13, 2024 : 2:50 PM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

Ujjain Crime News : कार और साढ़े तीन लाख रुपये लूटने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

naidunia
देवास रोड पर गुरुवार दोपहर हुई सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। रैकी कर वारदात को अंजाम दिया गया था।एमआइटी फंटे पर दो बाइक से आए चार युवकाें ने एक किसान को चाकू अड़कार साढ़े तीन लाख रुपये व कार छीनकर फरार हो गए थे। आरोपितों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सोमवार को मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

बता दें कि अजय जाट निवासी ग्राम हंसखेड़ी खेती करता है। गुरुवार को दोपहर अजय के पिता ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए थे। दो लाख रुपये अजय ने महानंदा नगर स्थित बैंक से निकाले थे।

इसे लेकर वह कार से अकेले ही नरवर किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहा था। एमआइटी फंटे पर दो बाइक पर आए चार युवकाें ने कार के आगे बाइक खड़ी कर उसे रुकवाया था। इसके बाद अजय को चाकू दिखाकर उससे रुपये छीन लिए और कार लेकर वहां से भाग गए। आरोपित मौके पर एक बाइक छोड़ गए थे। कार में जीपीएस लगा हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपितों ने देवास रोड पर दुर्गा प्लाजा के समीप एक युवक का मोबाइल भी छीना था। युवक तराना से आया था और अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहा था।

इसके बाद देवास रोड पर अमित राठौर निवासी शिवांश वैली की मोटरसाइकिल भी चुरा ली थी। अमित सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका कर रहा था। उसी दौरान दो युवक उसकी बाइक चुरा ले गए थे।

रैकी कर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस को पता चला है कि अजय जाट व उसके पिता नागझिरी में ही एक किराना दुकान पर रोजाना बैठते है। अजय को उसके पिता ने दुकान पर ही डेढ़ लाख रुपये दिए थे। इसके अलावा दो लाख रुपये बैंक से निकालकर अजय किसी व्यक्ति को देने के लिए नरवर जा रहा था। उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया था।

Related posts

बर्थ डेट के आधार पर आपके लिए कैसा रहेगा जून का दूसरा सप्ताह, सावधान रहने का है समय

News Blast

रिश्वत लेते पकड़े गए इंजीनियर के घर छापा:जबलपुर लोकायुक्त को भोपाल के दोनों घरों से डेढ़ किलो सोना मिला; 70 हजार रुपए नगद और मकानों के कागज मिले

News Blast

जहरीली शराबकांड से पहले बातचीत का AUDIO:सप्लायर ने फोन कर कहा- शराब फेंक दो, ऊपर से खबर है कि माल हल्का है; तब तक 5 लोगों की हालत बिगड़ चुकी थी

News Blast

टिप्पणी दें