May 5, 2024 : 4:34 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

ग्‍वालियर कलेक्‍ट्रेट में परिवार ने किया पेट्रोल डालकर आत्‍मदाह का प्रयास

कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई में पट्टे की मांग को लेकर एक परिवार के 6 सदस्‍यों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार एक परिवार के 8 लोग जनसुनवाई में आए थे। उनका कहना था कि हमें जहां पट्टे पूर्व में दिए गए हैं हमें वहां नहीं चाहिए। यह लोग एक बोतल में पेट्रोल लाए थे। इन्‍हें पेट्रोल डालते देखकर अधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल रोक लिया और सभी को बाहर ले गए।

अपर कलेक्टर हरिल्लभ शर्मा ने बताया कि कदम सिंह जाटव बेटा किशोर अपने परिवार के साथ पट्टे की मांग को लेकर आया था, लेकिन कपूर को पट्टा दिया जा चुका है।

शर्मा के अनुसार एक साल पहले सरकारी जमीन पर उनके आवास को हटा दिया गया था। तत्काल प्रशासन ने पट्टे दिए थे । इसके बाद ये लोग दूसरी जगह पट्टे देने की मांग कर रहे थे।

इस परिवार को दो पट्टे दिए गए हैं और यह परिवार 15 दिन पहले अपने पट्टे वापस कर गया था। यह परिवार अभी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके रह रहा है जिसे प्रशासन हटा सकता है। इसके बाद इनको इनको पट्टे वाले स्थान पर पहुंचाया जाएगा ।

Related posts

पीएम इमरान खान ने कहा- मेरी अंतरात्मा इजराइल को कभी स्वीकार नहीं करेगी; हमारा भविष्य चीन के साथ जुड़ा है

News Blast

फाॅल्ट सुधारते वक्त लाइन हेल्पर की करंट से मौत, गुस्साए परिजन ने सब स्टेशन के ऑपरेटर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

News Blast

शिवराज सरकार के दो मंत्रियों को छोड़ना पड़ा पद; सिलावट बोले- पद मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं; राजपूत ने कहा- फिर जीतूंगा, फिर मंत्री बनूंगा

News Blast

टिप्पणी दें