May 19, 2024 : 5:45 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

इंदौर:बहन के साथ जा रही डेढ़ साल की बच्ची बाइक के पहिए मेें उलझी, मौत

बाणगंगा थाना क्षेत्र में डेढ़ वर्षीय बच्ची जीविका की सड़क हादसे में मौत हो गई। एसआइ स्वराज डाबी के मुताबिक हादसा माडर्न चौराहे के पास रविवार शाम का है। जीविका के पिता बंटी सिसोदिया ने पुलिस को बताया कि वह 13 वर्षीय बहन के साथ जा रही थी। अचानक बरदरी की तरफ से बाइक एमपी 09 वीबी 1572 आई और बच्ची को चपेट में ले लिया। चालक जीविका को घसीटते हुए ले गया। वह बाइक के पहिये में उलझ गई थी। स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गए लेकिन सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बाइक बरदरी निवासी तेजराम चला रहा था। प्रत्यदर्शियों ने पुलिस को बताया तेजराम पिता नंदराम के साथ लवकुश चौराहा की तरफ जा रहा था।

तेज रफ्तार पर नहीं है अंकुश – यातायात पुलिस शहर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश नहीं लगा है। यातायात पुलिस रेड सिग्नल को जंप करने वालों, हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों और प्लेट पर नियमानुसार नंबर नहीं लिखवाने वालों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाती रहती है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधिकारियों ने भी अपने जवानों से कहा है कि वे अपने वाहनों की नंबर प्लेट पर नियम के अनुसार ही नंबर लिखवाए। उस पर पुलिस भी नहीं लिखवाए। हाल ही में यातायात पुलिस ने ऐसे जवानों को भी पकड़ा था, जिनके वाहन की नंबर प्लेट पर नंबर नहीं थे, सिर्फ पुलिस लिखा हुआ था। हालांकि अधिकांश को समझाइश देने के बाद छोड़ दिया गया।

 

Related posts

आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने पर रोक लगाने के आदेश को चुनौती देगी दिल्ली सरकार

News Blast

तेलंगाना के कर्नल संतोष बाबू का तिरंगे में लिपटा शरीर देख परिजनों के आंसू नहीं रुके, पटना के हवलदार सुनील कुमार को जिंदाबाद के नारों के साथ अंतिम विदाई

News Blast

24 घंटे में रिकॉर्ड 25 हजार 548 मरीज मिले; बंगाल में 7 दिन, मप्र में हर रविवार और पटना में 10-15 जुलाई तक लॉकडाउन; देश में 7.69 लाख केस

News Blast

टिप्पणी दें