May 20, 2024 : 1:14 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल के करोंद में मास्क न लगाने पर लगवाई उठक-बैठक, 1100 लोगों से वसूला एक लाख 17 हजार रुपये जुर्माना

नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पालन न करते हुए मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर की जा रही है। इसके चलते जोन क्रमांक 17 में पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मास्क न पहनने वाले लोगों से उठक बैठक लगवाई गई। वहीं जुर्माना वसूलकर एक-एक मास्क भी दिया गया। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्र अंतर्गत पहल करते हुए मास्क ना पहनने वालों के कार्रवाई करते हुए 1103 व्यक्तियों से 01 लाख 17 हजार 530 रुपये की राशि स्पाट फाइन के रूप में वसूल की। इसके साथ ही निगम अमले ने सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने, अमानक स्तर की पॉलीथीन का उपयोग व विक्रय, यूरिनेशन आदि के 284 प्रकरणों में 33 हजार 350 रुपये की राशि वसूल की गई।

Related posts

अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, जानिए MP सरकार क्या उठाने जा रही कदम

News Blast

दर्शक दीर्घा में और लॉबी में भी बैठेंगे विधायक; बिना नेता प्रतिपक्ष चलेगी सदन की कार्यवाही

News Blast

राँची में एक साथ पाँच बच्चियों का जन्म, ख़ुशी के बाद अब चिंता में माता-पिता

News Blast

टिप्पणी दें