भोपाल. मध्य प्रदेश में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी की जा सकेगी. हिंदी में एमबीबीएस का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी की हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम तैयार किए जाने के बारे में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसके लिए हमने एक उच्चस्तरीय कमेटी बनई है.
उन्होंने कहा कि कमेटी की बैठक में पाठ्यक्रम के हिंदी ट्रांसलेशन के बारे में चर्चा की गई. पहले इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, उसके बाद सरकार हिंदी में ही इसके लेक्चर दिलवाने की भी कोशिश करेगी. विश्वास सारंग की माने तो हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसके उत्थान के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं वह हम उठा रहे हैं.
क्या कामयाब होगी पहल ?
हिंदी विश्वविद्यालय में हिंदी में इन विषयों की पढ़ाई के लिए नाम मात्र के ही छात्र एडमिशन लेते हैं और जो छात्र एडमिशन ले भी रहे हैं उनके सामने हिंदी में सिलेबस उपलब्ध होने की बड़ी समस्या है. ऐसे में जबकि एमबीबीएस का पूरा पाठ्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी में है और उसकी शिक्षा भी अंग्रेजी में ही दी जा रही है, क्या मध्य प्रदेश सरकार की हिंदी में इसकी पढ़ाई कराने की कोशिश कामयाब होगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा ?