May 17, 2024 : 9:03 PM
Breaking News
Other खबरें महाराष्ट्र राष्ट्रीय

मधुर भंडारकर की Covid-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव, दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी हुआ कोरोना

मुंबईः देश में कोरोना की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. मनोरंजन जगत के भी कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं. अब निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मधुर भंडारकर ने खुद अपने कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने कोरोना की दोनों डोज ली है, लेकिन इसके बाद भी उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Madhur Bhandarkar Tests Positive For Covid 19) आई है. उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं.

मधुर भंडारकर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने कोरोना की दोनों वैक्सीन ली थी, लेकन हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. लेकिन, मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वह अपना टेस्ट जरूर कराएं. कृपया सुरक्षित रहें और कोविड 19 प्रोटोकॉल्स का पालन करें.’

मधुर भंडारकर से पहले भी कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले महेश बाबू, स्वरा भास्कर, मिथिला पालकर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, करीना कपूर खान, रिया कपूर, करण बूलानी, अमृता अरोड़ा, सीमा खान सहित कई सितारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. इन सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.

फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर प्रियदर्शन भी आज ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. प्रियदर्शन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल प्रियदर्शन के स्वास्थ्य को लेकर कोई और अपडेट नहीं आया है. 64 साल प्रियदर्शन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी कई हिट फिल्में दी हैं.

 

Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री 87 साल की उम्र में राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे, सोनिया गांधी की अपील पर फैसला लिया

News Blast

गुड़गांव में बढ़ते मरीजों के चलते अब खाली पड़े भवन आइसोलेशन वार्ड बनेंगे

News Blast

शरिया क़ानून पर क्या सोचती हैं ये महिलाएं

News Blast

टिप्पणी दें