May 19, 2024 : 10:05 PM
Breaking News
Other

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, AIIMS के आपातकालीन वार्ड में कराया गया भर्ती

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, AIIMS के आपातकालीन वार्ड में कराया गया भर्ती

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तेज बुखार से पीड़ित थे और उनका बुखार नहीं उतर रहा था। जिसके बाद उन्हें एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ब्लड टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव तेज बुखार से पीड़ित थे और उनका बुखार नहीं उतर रहा था। जिसके बाद उन्हें एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ब्लड टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है।

जल्द होगा किडनी ट्रांसप्लांट

आरजेडी सुप्रीमो इन दिनों किडनी से जुड़ी हुई समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं। ऐसे में उनका परिवार लंदन और सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो किडनी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय संबंधी समस्याओं सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं। गुर्दे की खराबी की वजह से उन्हें पानी और जूस सहित तरल पदार्थ का सीमित सेवन करने की सलाह दी गई है।

Related posts

डरा रहा कोरोना: घट नहीं रही मरीजों की संख्या, रोजाना आ रहे 45 हजार के आसपास संक्रमित

News Blast

पीएम मोदी ने जिनके नाम पर यूनिवर्सिटी का किया शिलान्यासराजा -महेंद्र प्रताप सिंह

News Blast

आज दिल है पानी, पानी…’ पर भीगते हुए जमकर नाचा दूल्हा, मस्ती में आए बाराती; देखें वायरल वीडियो

News Blast

टिप्पणी दें