May 7, 2024 : 11:40 PM
Breaking News
Other

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, AIIMS के आपातकालीन वार्ड में कराया गया भर्ती

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, AIIMS के आपातकालीन वार्ड में कराया गया भर्ती

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तेज बुखार से पीड़ित थे और उनका बुखार नहीं उतर रहा था। जिसके बाद उन्हें एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ब्लड टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव तेज बुखार से पीड़ित थे और उनका बुखार नहीं उतर रहा था। जिसके बाद उन्हें एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ब्लड टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है।

जल्द होगा किडनी ट्रांसप्लांट

आरजेडी सुप्रीमो इन दिनों किडनी से जुड़ी हुई समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं। ऐसे में उनका परिवार लंदन और सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो किडनी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय संबंधी समस्याओं सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं। गुर्दे की खराबी की वजह से उन्हें पानी और जूस सहित तरल पदार्थ का सीमित सेवन करने की सलाह दी गई है।

Related posts

खजराना गणेश मंदिर पर राजनीति: कांग्रेस ने कहा- गर्भगृह में दिया जाए प्रवेश, क्यों वसूली जा रही इतनी रकम

News Blast

सेल में iPhone 12 सीरीज की कीमत केवल 38,999 रुपये से शुरू,iPhone लेने का सही समय!

News Blast

सरकारी नौकरी के भरोसे बैठे नौजवानों का भविष्य कैसे दाँव पर लग गया है

News Blast

टिप्पणी दें