May 5, 2024 : 8:41 PM
Breaking News
Other

डरा रहा कोरोना: घट नहीं रही मरीजों की संख्या, रोजाना आ रहे 45 हजार के आसपास संक्रमित

सार

दूसरी लहर के दो महीने बाद गुरुवार को सबसे ज्यादा 47,092 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, लेकिन शुक्रवार को यह संख्या 45,352 दर्ज की गई। भले ही पिछले 24 घंटों में 1749 मरीज कम हुए हों, लेकिन पिछले दस दिन के आंकड़ें देखें तो औसतन 45 हजार के आसपास कोरोना संक्रमित रोजाना सामने आ रहे हैं।

विस्तार

तीसरी लहर की आहट के बीच भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दस दिनों की बात करें तो प्रतिदिन औसतन 45 हजार के आसपास संक्रमित सामने आ रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके तहत देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 45,352 संक्रमित पाए गए। वहीं 34,791 लोग ठीक होकर अपने घर गए। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि देश में 97.45 प्रतिशत रिकवरी रेट है। गुरुवार से घटी संख्या 
दूसरी लहर के करीब दो महीने बाद सबसे ज्यादा 47,092 कोरोना के मामले गुरुवार को दर्ज किए गए थे, लेकिन शुक्रवार को यह संख्या घट गई। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 1749 मरीज कम हुए। केरल में अभी भी खतरा 
देश में सबसे ज्यादा मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जो 45,352 मामले दर्ज किए गए उसमें अकेले केरल में 32,092 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। केरल में 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 188 दर्ज की गई तो देश में 366 लोगों की मौत हुई।

अब कुल 3,99,778 मामले 
देश में अब कुल 3,99,778 कोरोना मरीज सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत 3,20,63,616 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल 4,39,895 मौतें अब तक कोरोना से हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में अब तक 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Related posts

गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नर्सरी क्लास की छात्रा वान्या शर्मा का नाम

News Blast

लखीमपुर खीरी कांड -BJP वर्कर ने हत्या, मारपीट और बलवा करने के लगाए आरोप

News Blast

कार से पार कर दिए नब्बे हजार रुपए: Jabalpur

News Blast

टिप्पणी दें