May 18, 2024 : 10:54 AM
Breaking News
Other

लंबे समय बाद कोरोना के दैनिक मामलों में भारी कमी,

कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा। एक ओर जहां कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई । वहीं, टीकाकरण ने रिकॉर्ड बनाया।  देश में 1.13 करोड़ लोगों को महाअभियान के तहत कोरोना टीका लगाया गया। वहीं, लंबे समय बाद कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,222 नए मामले दर्ज किए गए, 42,903 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है, जबकि 290 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। यह पहले के आंकड़ों के मुकाबले काफी कम है। इससे पहले सोमवार को भी 40 हजार से कम मामले मिले थे। बीते करीब एक हफ्ते तक 40 हजार से ज्यादा नए मामले मिलने के बाद इस कमी ने बड़ी राहत दी है।केरल, महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं। टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से लोगों की बॉडी में हार्ड इम्यूनिटी तैयार हो रही है, जिससे संक्रमण की चपेट में लोग कम आ रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, 6 सितंबर तक 53 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, जबकि, सोमवार को 15 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है। देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 31,222
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 42,903
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 290
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.30 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.21 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.40 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.99 लाखबीते कुछ दिन में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एक्टिव केसों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था, वह एक बार फिर से कम हो गया है। एक्टिव केस 3,92,864 हो गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है।

Related posts

ममता के खिलाफ कल नामांकन करेंगी प्रियंका टिबरेवाल, बोलीं- मैं बंगाल के लोगों के लिए लड़ रही

News Blast

नुसरत भरुचा की फिल्म Chhorii को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान,

News Blast

Omicron के खतरे के बीच दुनियाभर में नया साल दस्तक देने को तैयार

News Blast

टिप्पणी दें