May 4, 2024 : 5:42 AM
Breaking News
Other

लंबे समय बाद कोरोना के दैनिक मामलों में भारी कमी,

कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा। एक ओर जहां कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई । वहीं, टीकाकरण ने रिकॉर्ड बनाया।  देश में 1.13 करोड़ लोगों को महाअभियान के तहत कोरोना टीका लगाया गया। वहीं, लंबे समय बाद कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,222 नए मामले दर्ज किए गए, 42,903 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है, जबकि 290 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। यह पहले के आंकड़ों के मुकाबले काफी कम है। इससे पहले सोमवार को भी 40 हजार से कम मामले मिले थे। बीते करीब एक हफ्ते तक 40 हजार से ज्यादा नए मामले मिलने के बाद इस कमी ने बड़ी राहत दी है।केरल, महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं। टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से लोगों की बॉडी में हार्ड इम्यूनिटी तैयार हो रही है, जिससे संक्रमण की चपेट में लोग कम आ रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, 6 सितंबर तक 53 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, जबकि, सोमवार को 15 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है। देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 31,222
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 42,903
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 290
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.30 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.21 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.40 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.99 लाखबीते कुछ दिन में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एक्टिव केसों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था, वह एक बार फिर से कम हो गया है। एक्टिव केस 3,92,864 हो गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है।

Related posts

योगी आदित्यनाथ सरकार का दावा- पूर्वांचल में काबू में जापानी बुख़ार, पर क्या है हक़ीक़त: गोरखपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

News Blast

इंस्टाग्राम के लिए तेज रफ्तार ट्रेन के सामने वीडियो बना रहा था युवक, हादसे में चली गई जान

News Blast

फिरोजपुर: नशे की ओवरडोज से 28 वर्षीय युवक की मौत, एक सप्ताह में छह युवकों ने गंवाई जान

News Blast

टिप्पणी दें